Salman Khan: गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई पिछले काफी समय से बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की जान का प्यासा बना हुआ हैं. दरअसल वह कई मौको पर खुलेआम को सलमान को मारने को धमकी दे रहा हैं. लगातार धमकियों के बीच अब सलमान ने एक बड़ा फैसला किया हैं. एक्टर ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर से नई बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर SUV खरीदी है. भाईजान ने अपने सुरक्षा के लिए लग्जरी SUV का पिछली जनरेशन वाला एलसी200 वेरिएंट चुना है.
भाईजान Salman Khan ने खरीदी बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर SUV

बता दे मर्सिडीज-बेंज, बीएमल्ब्यू, लैंड रोवर और ऑडी कैसी कुछ बड़ी कंपनीज अपनी कारों को बुलेटफ्रूफ ही बनाती हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि मार्किट के बाद इन्हें बख्तरबंर करवाया जा सकता है. इसकी एक खास बात ये भी हैं कि ये सभी लग्जरी कार कंपनियों से अलग भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा बुलेटप्रूफ कारें बेचती है. इसके आलावा बाहर से ग्राहकों की सर्विस देने वाले गैराज सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड पर काम करते हैं और बुलेटप्रूफ कारों कको वीआर9 और वीआर10 रेटिंग के मुताबिक से तैयार करते हैं.
जानिए कितनी हैं Salman Khan की बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर SUV की कीमत

टोयोटा ने भारत में नई लैंड क्रूजर एलसी300 लॉन्च कर दी है लेकिन इसके लिए ग्राहकों को पहले ही लंबी बुकिंग करानी होती हैं. इस सुपर लग्जरी कार के अकेले वेरिएंट की कीमत लगभग 2.1 करोड़ रुपये है. ये जबदरस्त कार SUV के साथ 3.33-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 309 पीएस पॉवर जनरेट करता है. लैंड क्रूजर जे300 SUV के साथ 3.4-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन भी दिया है जो इंडियन मार्किट में ऑफर नहीं करता हैं.
बता दे सलमान खान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर काले हिरण का शिकार किया था. जिसके बाद से गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई सलमान को मारना चाहता हैं. उसका कहना हैं कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता हैं ऐसे में उन्होंने काले हिरण का शिकार करके उनके समाज का अपमान किया हैं. अगर सलमान मांगी नहीं मांगता हैं तो वह उसे मारकर ही उसका घमंड तोड़ेंगे.