दोस्तों बड़े पर्दे के आलावा छोटे पर्दे पर भी कई बार लोग इतने फेमस हो जाते है कि सालो बाद भी उन्हें हम भुला नही पाते है. ऐसा ही एक किरदार था सलोनी का जिन्हें आपने “सात फेरों” में देखा था. सलोनी का असली नाम राजश्री है और इन्होने लोगो के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राजश्री ठाकुर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और लोग इन्हें आज भी उतना ही प्यार करते है जितना पहले करते थे. सात फेरों में सलोनी और नाहर की जोड़ी को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था और इस जोड़ी ने टीवी के छोटे पर्दे पर कमाल करके रख दिया था. दोनों को ही इस सीरियल से एक नई पहचान मिली थी. हालाँकि कुछ साल बाद सलोनी लाइम लाइट से कहीं गायब हो गयी थी. आइये जानते है आज कैसी दिखती है राजश्री ..
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
लोगो को याद आई सलोनी
राजश्री उन टीवी एक्ट्रेस में से है जिन्होंने एक ही सीरियल से इतनी ज्यादा सफलता हासिल की थी जिन्हें आज भी किसी पहचान की जरूरत नही है. इन्हें टीवी की सिम्पल और आदर्श वादी बहुओं में गिना जाता है. सात फेरे सीरियल आज से कई साल पहले जी टीवी प् आया था जिसमे सलोनी और इनकी बहन की कहानी दिखाई गयी है. इसमें सांवली सलोनी को हर पल उनके सांवले रंग की वजह से बेइज्जत किया जाता था लेकिन इसके बाद उनकी जिन्दगी पूरी तरह बदल जाती है.

इन दिनों राजश्री की कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिन्होंने एक बार फिर लोगो को पुराने समय की सलोनी की याद दिला दी है. सलोनी को याद कर लोगो ने उनसे सवाल भी किया है कि वे आज कहाँ है ? राजश्री बीते कई सालो से लाइमलाइट से दूर रही है ऐसे में उनके फैन्स उनके बारे में जानने को काफी ज्यादा उत्सुक हो गये है. सलोनी आज देखने में पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और खुबसूरत हो गयी है.
फिल्मो में भी काम कर चुकी है एक्ट्रेस
जहाँ पहले सलोनी सूट साड़ी में नजर आती थी वहीँ आज वे टॉप और जींस में गजब की खुबसुरत दिखाई देती है. उनकी खूबसूरती देखकर फैन्स भी हैरान रह गये है. राजश्री का एक फोटो उनके फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आया है. इस फोटो में राजश्री ने स्काई ब्लू कलर का स्लीव लेस टॉप पहना हुआ और अपने बालो को खुले छोड़ा है जो उनकी लुक को परफेक्ट बना रहा है. भले ही आज राजश्री काफी ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहने लगी है लेकिन उनके चेहरे पर आज भी पहले वाली सादगी देखकर फैन्स काफी खुश हुए है.
वायरल तस्वीरे राजश्री ने क्रिसमस के मौके पर शेयर की है जिसके बाद लोगो ने उन्हें क्रिसमस की बधाईयाँ देना भी शुरू कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजश्री फिल्मो में भी नजर आ चुकी है. बहुत कम लोग जानते है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “हवा आने दे ” फिल्म से की थी. इस फिल्म के बाद ही एक्ट्रेस ने “सात फेरे ” सीरियल में काम किया था. बाद में राजश्री ने कुछ और हिट शो में भी काम करके अच्छा ख़ासा नाम कमाया था.