कई ऐसे बॉलीवुड किड्स है जो अपनी अनोखी अंदाज के लिए जाने जाते है। उनमें से एक है बच्चन परिवार की सबसे संस्कारी बच्ची अराध्या बच्चन। जो अक्सर अपने अच्छे संस्कारों की वजह से काफी सुर्खियां बटोरती है। जहा पिछली बार उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमे वो हिंदी दिवस पर कविता सुनाती हुई नजर आई थी। वही इन दिनों उनकी एक और वीडियो वायरल हुई है। जिसे देख फैंस जमकर अराध्या की तारीफ करते नजर आ रहे है। बीते दिनों राम नवमी के त्योहार पर सभी सेलिब्रिटी एक दूसरे को विश करते दिखे । वहीं, बच्चन फैमिली की भी विडियोज और फोटोज इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई ।
ऐश्वर्या की बेटी ने गई सीता राम की आरती
यह फोटो इंस्टा पर शेयर की गई है। इस फोटो में देख सकते आराध्या अपनी मॉम अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अपने फादर अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सीता राम की पूजा करती दिख रही है। आराध्या की ये मासूम सी फोटो को देख लोग ढेरो कॉमेंट करते नजर आ रहे है। वही आराध्या का एक ओल्ड वीडियो भी इंटरनेट पर फैली हुई है। जिसे देख फैंस खूब प्यार बरसा रहे है। आराध्या का यह वीडियो राम नवमी के त्योहार पर वायरल हुआ है।

जहां आराध्या बच्चन का प्यारा सा मासूम भरा अंदाज हर किसी को लुभा रहा है। इस विडियो में देखा जा सकता है। अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन राम सीता की आरती के गीत गाती हुई दिख रही है। उसके साथ वो डांस भी कर रही और बेहद क्यूट लग रही है। उनका ये अंदाज़ देख हर कोई खूब प्रशंसा कर रहा है। लोग तरह – तरह की कॉमेंट कर रहे है। एक यूजर्स ने अराध्या की प्रशंसा करते हुए कहा, अराध्या बेहद प्यारी है और आवाज काफी मधुर है। वही दूसरे ने कहा , काफी अच्छे संस्कार है । कईयों ने दिल वाली इमोजी सेंड की।
लोगो ने कहा ये होते है संस्कार
किसी ने लव वाली इमोजी सेंड की। सभी अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपको बता दे की, ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन मात्र दस वर्ष की है। लेकिन सबसे अलग और प्यारी बच्ची है। जब भी आराध्या अपने पैरेंट्स के संग कही घूमने जाती तो लोग उन्हे देखने के लिए भीड़ लगा देते।
कश्मीर फाइल और आर आर आर फिल्म में हो रही कमाई की टक्कर ,जाने कोनसी मूवी जीती
भला लगाए भी क्यों ना ? आराध्या है ही इतनी प्यारी की हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। आराध्या अभी प्राइमरी स्टूडेंट है जो धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। ये अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी पार्टिसिपेट करती हुई नजर आती है। अराध्या बेहद ही प्यारी और होनहार विद्यार्थी है।