Breaking News

Aamir khan son:आमिर खान का बेटा नहीं है कम अक्षय कुमार से

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Aamir khan son :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मूवी में इनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान भी अहम किरदार में है। बात करे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बारे में तो वो अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते है। जहां हाल ही में उनकी तीसरी शादी को लेकर चर्चाएं हो रही थी। वही, बीते साल 2021 में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को उन्होंने तलाक दिया था ।

आमिर खान का एक बेटा और बेटी है 

जिसके बाद ही उनका नाम अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ जुड़ने लगा था। अब इन दिनों उनके बच्चो को लेकर काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही है। तो आईए जानते है कौन है? आमिर खान के बच्चे। जैसा की आप सब जानते है। किरण राव आमिर खान की दूसरी वाइफ है। इससे पूर्व मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने रीना दत्ता से साल 1986 में विवाह रचाई थी। उन्होंने ये शादी घरवालों के खिलाफ में जाकर की थी।

aamir 1

दरअसल , रीना दत्ता व आमिर खान एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे। लेकिन मज़हब एक न होने के कारण उनका परिवार इस शादी की मंजूरी नहीं दे रहा था। जिसके बाद दोनों अपने घर को छोड़ कर निकाह कर लिए थे। उनकी ये शादी 1986 में हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे हुए। एक बेटी और एक बेटा । सूत्रो की माने तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यह विवाह घर छोड़ने के एक वर्ष बाद की थी।

आमिर खान का बेटा गजब का सुंदर है 

जहां रीना दत्ता और आमिर खान के शादी के उपरांत दो बच्चे हुए। जुनैद खान और ईरा ख़ान। बात करे इनके बेटे के बारे में तो जुनैद खान दिखने में काफी हैंडसम है। सुनने में ये भी आ रहा की वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले है। सूत्रो के मुताबिक, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे जुनैद खान ने अपने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी कर दी है। उनकी आने वाली फिल्म “महाराज” है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पच्चीस जूनियर आर्टिस्ट और कुछ क्रू मेंबर्स के संग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की है।

iraविराट कोहली की बहिन खूबसूरती में देती है अनुष्का शर्मा को भी मात

अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा ख़ान की बात करे तो, वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। जो आए दिन अपनी खुबसूरत तस्वीर पोस्ट करती रहती है। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ईरा अपने प्रशंसको के साथ अक्सर अपडेट रहती है और उनसे अपनी बाते साझा करती रहती है। बीते दिनों उन्होंने अपनी कुछ फोटोज और विडियोज भी उन्होंने पोस्ट की थी। तथा अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग बिताए हुए यादगार पल भी उन्होंने अपने फैंस के संग साझा किया था।

इस वीडियो को अपलोड करते ईरा ने लिखा,” तुम मुझे काफी सपोर्ट करते हो अभी पागलों जैसा फील कर रही हू। मैं तुम्हे बहुत प्यार करती हूं मेरा प्यार “। इस वीडियो में देख सकते ईरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग पुल में मस्ती करती हुई दिख रही है। तो कही एक दूसरे को प्यार करते दिख रहे है। उनकी इस विडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे और जमकर प्यार बरसा रहे है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे