बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहां कई अभिनेता अपनी निजी जिंदगी के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी सुर्खियो में बने रहते है। वहीं, इन दिनो सिनेमा जगत के फेमस अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनो अपनी मूवी “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग में व्यस्त है। जिसे लेकर वो काफी लाइमलाईट में छाए हुए है।
हालही ही में इस मूवी का एक सॉन्ग रिलीज हुआ। इस फिल्म के सॉन्ग को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया। बता दें कि, इस मूवी में आमिर खान के अलावा अभिनेत्री करीना कपूर खान और मोना सिंह भी नजर आने वाली है। वही इस फिल्म से जुड़ी बाते या स्टोरी आए दिनो सुनने को मिलते रहे है। अब इन सब के बीच मालूम चला की। “लाल सिंह चड्ढा” फिल्म में एक पांच सेकेंड के सीन को शूट करने में लगभग डेढ़ महीना का समय लगा है। जिसे लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट काफी सुर्खियो में छाए हुए है।
*लाल सिंह चड्ढा फिल्म का दूसरा सॉन्ग हुआ रिलीज*
हालही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सॉन्ग “फिर ना ऐसी रात आएगी” रिलीज हुआ था। वहीं, इस सॉन्ग को लोगो ने काफी पसन्द किया है। अब इस फिल्म का अगला गाना बीते दिन 15 जुलाई को रिलीज हुआ है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार है “तुर कलेयां”। अभिनेता आमिर खान प्रोडक्शन्स की तरफ से सॉन्ग का पोस्टर रिलीज करते हुए इस बात की सूचना दी गई है। सॉन्ग के रिलीज से पूर्व ही इससे संबंधित एक किस्सा सामने आया है। कहा जा रहा कि,इस सॉन्ग की स्क्रिप्ट में डिफरेंट डेमोग्राफिक्स को कवर करने की डिमांड करी गई थी। जहां “लाल सिंह चड्ढा” देश के डाइवर्स जॉग्रफिक्स इलाको में इंटर करता है।
*एक पांच सेकेंड के सीन को करने के लिए लगा डेढ महीने का समय*
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान की इस मूवी का सॉन्ग “तुर कलेयां” के सबसे लॉन्ग शॉट सीक्वेंस में से एक को डिस्प्ले करता है। जहा इस लॉन्ग सीक्वेंस को शूट करने में कम से कम डेढ़ मंथ तक का वक्त लग गया । सॉन्ग “तुर कलेयां” की शूटिंग के लिए टीम ने ना सिर्फ कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा करी। बल्कि पांच सेकेंड के शॉट को लेने के लिए काफी दूर का लंबा यात्रा भी तय करना पड़ गया ।
यह भी कहा जा रहा की , इस वक्त इन सब शूटिंग के मध्य अभिनेता आमिर खान अपने घुटने के पेन से तकलीफ में है।
इस कारण से ना केवल अभिनेता आमिर खान को मेडिसिन का सहारा लेना पड़ रहा था। बल्कि इन शूट के दौरान वो अपने डॉक्टर को भी संग ले गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने मूवी के इन सभी सीन को करने के लिए बेहद कड़ी परिश्रम करी है। घुटनों के दर्द को सहन करते हुए भी उन्होंने इस शूटिंग को आगे ना बढ़ाते हुए। सभी सूट को समय पर पूर्ण किया है। अभिनेता आमिर खान की यह फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वही फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .