सिनेमा जगत में रोज नई – नई फिल्मे बनती और रिलीज होती रहती है। जहां कई फिल्मे हिट होती तो वही कई फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है।लेकिन इन सब फिल्मों एक चीज अधिकतर कॉमन रहता है।जहा हर मूवीज में कई इंटीमेट सीन देखने को मिलता है। जिस कारण फिल्मों में मिर्च – मसाला आता है। वहीं, इन सीन का कई लोग विरोध भी करते है ,कई व्यक्तियो के मन में ये बाते भी उठती होगी की। आखिर ये सीन कोई अभिनेत्री या अभिनेता कैसे करता है। वही कई बार डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी कलाकार अपनी रियल लाइफ में नहीं आते है। ऐसे ही कई कलाकारो के बारे में हम आपको बताएंगे की। कैसे इन सभी सीन्स की शूटिंग के दौरान अपना आपा खो गए थे। आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से उन सभी कलाकारो के बारे में विस्तार से बताएंगे।
1: अभिनेता रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा
अभिनेता रणवीर कपूर इस बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार है। जिन्होक कई फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। वही कुछ फिल्मों में इन्होंने इंटीमेंट सीन भी किए है। कुछ साल पूर्व अभिनेता रणवीर कपूर की मूवी “यह जवानी है दीवानी” रिलीज हुई थी। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था। वही इस मूवी की शूटिंग को लेकर कहा जाता हैं की । इस फिल्म में एक इंटीमेट सीन शूट होना था। जिस दौरान अभिनेता रणवीर कपूर ने फिल्म डायरेक्टर का कट नहीं सुना और वह अभिनेत्री एवलिन के संग किस करते रहे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

2: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा
“किक” फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज इस सिनेमा जगत की फेमस अदाकारा है। अभिनेत्री के कई फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। वही उनकी फिल्म “ए जेंटलमैन” में काफी किसिंग और हगिंग सींस देखने को मिले है। जिसमें शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीज एक दूसरे को किस करते रहे।
3: अभिनेता विनोद खन्ना और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित
अभिनेता विनोद खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किए है।वही दूसरी तरफ अभिनेत्री माधुरी दिक्षित इस सिनेमा जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक है। माधुरी दीक्षित अभिनेता विनोद खन्ना के संग फिल्म “दयावान” में काम कर चुकी है। इस फिल्म में दोनो का एक रोमांटिक सीन था। जहां दोनो रोमांटिक सीन करते हुए। उस दौरान इतना अधिक खो गए थे की उन्हे डायरेक्टर की आवाज तक नहीं सुनाई दी थी।
4: अभिनेता रंजीत और माधुरी दीक्षित
फिल्मों में कई ऐसे कलाकार होते जो हीरो के साथ ही साथ विलेन के किरदार में भी नजर आते है। उन्ही में से एक है नब्बे के दशक के अभिनेता रंजीत जो खलनायक के किरदार निभा चुके है। उनकी एक फिल्म आई जिसमे उन्हे अभिनेत्री माधुरी के संग जबरदस्ती करनी थी। जिसे करते हुए वो इतना खो गए की वो अपनी हद भूल गए थे। उस वक्त अभिनेत्री काफी सहम गई थी।
5: विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया
आप सबको फिल्म “प्रेम धर्म” याद होगी । जो काफी हिट हुई थी। इस मूवी में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना ने संग काम किया था। जहा इस फिल्म में दोनो को एक किसिंग सीन देना था। दोनो इस दिन को करते हुए इतना खो गए की फिल्म निर्देशक की कट की आवाज नहीं सुनी थी।
6: रुसलान मुमताज और चेतना
रूसलाल मुमताज़ और अभिनेत्री चेतना इन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। लेकिन अपनी कुछ फिल्मों से ही ये काफी फेमस हो गए थे। ये इंटिमेट सीन फिल्मों में दे चुके है। जहां अभिनेता इंटीमेट सीन देने के दौरान अपना आपा खो दिया था। और गलती से ऐक्ट्रेस की कपड़े ओपन कर दिए थे।
7: अभिकेत्री दिपिका और रणवीर सिंह
अभिनेत्री दीपिका और रणवीर सिंह से साथ फिल्म “गोलियों की रासलीला रामलीला” में नजर आए थे। जहा दीपिका पादुकोण तथा अभिनेता रणवीर सिंह को किसिंग सीन करना था । वही फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें कट कहा लेकिन वो उनकी बात नहीं सुन पाए। अभीनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों इस फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल ने से एक है।
8: अभिनेता प्रेमनाथ और फरियाल
अभिनेता प्रेमनाथ और अभिनेत्री उन्होंने फरियाल एक मूवी में एक संग काम किया था। जिसमे हग करने की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने अभिनेत्री को इतनी कस कर पकड़ लिया था की। अभिनेत्री को खुद को छुड़ाने के लिए मेहनत करनी पड़ गई थी।
9: अभिनता दलिप ताहिल और अभिनेत्री जयप्रदा
अभिनेता दलीप ताहिल एक फेमस एक्टर है। जो कई बड़ी अदाकारा के संग काम कर चुके है। जहां उन्होंने अभिनेत्री जयाप्रदा के संग काम किया था। वही ये सीन के उनके इतने दीवाने हो गए थे की। रियल लाइफ में वापस लाने के लिए चाटे तक लगानी पड़ गई थी।