बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए जो कई फिल्मों में काम कर काफ़ी फेमस हो गए ।लेकिन कुछ दिन ही इस एक्टिंग की दुनिया में रहने के बाद इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया । वही आज भी कई सितारे इस सिनेमा जगत में कार्यरत है। परंतु कुछ सितारों ने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। और अपनी जिंदगी पूरी तरह से अलग तौर से गुजारने लगे है। आज हम आप को ऐसे ही कई सितारों के बारे में बताएंगे। जो इस बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ अपनी जिंदगी पूरी तरह से अलग तरीके से गुजारने लगे है। तो आईए जानते उन स्टार्स के बारे में। जो अब इस फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आते है।
1 : इमरान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेट बॉय से फेमस अभिनेता इमरान खान कहे वर्ष 2015 में आई मूवी “कट्टी बट्टी” में आखिरी बार दिखे थे। जिसके बाद वो इस फिल्मी दुनिया से दूर होने का विचार बनाया। हालांकि, वर्ष 2018 में वो एक शॉर्ट मूवी मिशन मार्स, कीप वॉकिंग इंडिया को डायरेक्ट किया था। परंतु उस दौरान वो मीडिया ने नहीं आए । जिसके बाद वो इस एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह गए।

2: असिन
गजनी फिल्म से मशहूर हुई अभिनेत्री असिन अब फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आती है। इस अपने फल मूवी से वो काफी लोकप्रिय हो गई थी। जिसके बाद वो” खिलाड़ी 786″ मूवी दिखी। लेकिन शादी हो जाने के बाद उन्होंने इस फिल्मी दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। और आज के समय में वो अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही है। आखिरी बार वो “ऑल इज वेल” मूवी में दिखी थी।
3: प्रीति जिंटा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा इस नाम से शायद ही कोई अंजान होगा। प्रीति जिंटा इस हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा है।जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है। हालांकि,अभिनेत्री आज फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जहा आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर और विडियोज साझा करती रहती है। वर्तमान समय में अभिनेत्री आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं।
4: तनुश्री दत्ता
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता इस हिंदी सिनेमा जगत की फेमस कलाकार है। ये एक ऐक्ट्रेस के अलावा एक फेमस मॉडल भी रह चुकी है। इन्होंने वर्ष 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अभिनेत्री आशिक बनाया आपने, भागम भाग, ढोल जैसी कई मूवीज में काम कर चुकी है। साल 2010 में आई मूवी अपार्टमेंट लास्ट बार नजर आई थी। जिसके बाद वो इस सिनेमा जगत से दूर हो गई । अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन इस एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है। इनकी सिस्टर अभिनेत्री इशिता दत्ता टीवी इंडस्ट्री की फेमस कलाकार है। जो आज भी कई टीवी शोज में नजर आती है।
5: साहिल खान
अभिनेता साहिल खान ने शरमन जोशी के संग फिल्मों में नजर आए है। इन्होंने हिन्दी सिनेमा जगत में दस साल तक कार्य किया है। लेकिन उसके बाद वो इस एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए। अभिनेता साहिल खान 2010 में आई मूवी “रमा: द सेवियर ” लास्ट बार नजर आए थे।
6: जायद खान
“मैं हूं ना” फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता जायद खान अब इस फिल्मी दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया है । अभिनेता जायद खान फिल्म मैं हूं ना में लक्ष्मण का रोल अदा किया था । इस फिल्म से वो काफी मशहूर हो गए थे। वही इसके अलावा अभिनेता फिल्म “दस” में भी नजर आए थे।
6: उदय चोपड़ा
अभिनेता उदय चोपड़ा एक भारतीय फिल्म स्टार है। इन्होंने धूम , मोहब्बतें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ये लास्ट बार मूवी “धूम थ्री” में नजर आए थे। जिसके बाद हॉलीवुड मूवीज “द लॉन्गेस्ट वीक” और “ग्रेस ऑफ मोनाको” का निर्माण किया था। जिसके बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आए।
8: ज़ायरा वसीम
“दंगल” से मशहूर हुई अभिनेत्री जायरा वसीम । कुछ ही मूवीज में काम कर इस एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई। अभिनेत्त सीक्रेट सुपरस्टार तथा द स्काई इज़ पिंक में नजर आई थी। अभिनेत्री इस एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के पीछे धार्मिक कारण को बताया था।
9: ट्विंकल खन्ना
पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना साल 2001 में आई मूवी “लव के लिए कुछ भी करेगा” में लास्ट बार नजर आई थी। जिसके बाद अभिनेत्री कुछ फिल्मों को डायरेक्ट किया । अभिनेत्री बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी है। और वर्तमान समय में एक्टिंग की दुनिया छोड़ वो एक राइटर के तौर पर कार्यरत है। ट्विंकल खन्ना अब टाइम्स ऑफ इंडिया सहित कई प्रकाशनों की राइटर है। हालांकि, अभिनेत्री आज भी किसी ना किसी इवेंट शोज में नजर आती रहती है।