इस समय यूट्यूबर्स पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा तेजी से छाए हुए हैं. अपने यूनिक आईडीयाज और वीडियो से इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए काफी प्रसिद्धि पाई है. भारत के 10 चहेते यूट्यूबर्स में भुवन बाम और कैरी मिनाती के साथ-साथ टेक्निकल गुरुजी और आशीष चंचलानी जैसे लोग शामिल हैं. इनके साथ साथ हर्ष बेनीवाल, निखिल शर्मा, फ्लाइंग बीस्ट और श्लोक श्रीवास्तव जैसे यूट्यूबर्स भी है जिनके पास यूट्यूब पर ताजा और मनोरंजक कंटेंट अपने फैंस के लिए है. इन सभी की बात करें तो यह सभी यूट्यूबर्स लाखों की कारें चलाते हैं. आज के इस लेख में हम आपको उन 8 प्रसिद्ध यूट्यूबर्स की फेवरेट कार और उनकी कीमतों के बारे में बताएंगे.
भुवन बाम
इस समय अपनी नई वेब सीरीज ताजा खबर से भुवन बाम काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. हम आपको बता दें भुवन बाम के पास बीएमडब्ल्यू एक्स 3 कार है. इस कार की कीमत ₹62 लाख बताई जाती है.

कैरी मिनाती
कैरी मिनाती इंडिया के मोस्ट वांटेड यूट्यूबर्स में से एक हैं और वह अपने कंटेंट के कारण अक्सर विवादों में भी रहते हैं. आपको बता दें कैरी मिनाती के पास ऑडी Q7 कार है. इस कार की कीमत 76 लाख रुपए है.
हर्ष बेनीवाल
हर्ष बेनीवाल अपनी वेब सीरीज के साथ-साथ अपनी मजेदार यूट्यूब वीडियोज के लिए भी जाने जाते हैं. आपको बता दें कि हर्ष बेनीवाल की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज सीएलएस 200 डी है. हर्ष की इस कार की कीमत ₹37 लाख है.
आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी अपने कॉमिक कंटेंट और अपने शानदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अगर उनकी कार की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज ई 200 कार है. यह एक लग्जरी कार है और इसकी कीमत 67 लाख रुपए है.
टेक्निकल गुरुजी
टेक्निकल गुरुजी चैनल के नाम से दुनिया के सबसे पॉपुलर टेक्निकल यूट्यूब में एक गौरव चौधरी के पास कई कारें हैं. इनकी सभी कारों में सबसे खास रोल्स रॉयस घोस्ट है. इस कार की कीमत 5.25 करोड़ रुपए है.
श्लोक श्रीवास्तव
टेक बर्नर चैनल के नाम से जाने जाने वाले यूट्यूबर श्लोक श्रीवास्तव के पास एक स्पोर्ट कार है. इनकी कार का नाम बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एम है और इसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए है.
फ्लाइंग बीस्ट
फ्लाइंग बीस्ट नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव तनेजा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स4 कार है. और इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है.
निखिल शर्मा
मुंबईकर निखिल नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले निखिल शर्मा के पास ऑडी Q7 है. इस गाड़ी की कीमत 76 लाख रुपए बताई जाती है.