Breaking News
70 year old father marrige with daughter in law
70 year old father marrige with daughter in law

28 साल की बहु ने की 70 साल के ससुर से शादी ,वजह जान पर आप भ सोच में पड़ जायेंगे

गोरखपुर : दोस्तों आज का समय कलयुग का समय है आज के समय में क्या कुछ हो जाए, किसी को कुछ नहीं पता. सतयुग में भगवान ने भी कहा था कि कलयुग में रिश्तो की कोई मर्यादा नहीं रहेंगी . और ऐसी ही खबर हम आज आपके लिए लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बहुत चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी ही बहु से जिसकी उम्र 28 साल है शादी कर ली .यह मामला गोरखपुर जिले के छपरा उमरी गांव का है शादी करने के बाद इस कपल ने अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है. जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है और यह सोचकर पड़ गया है कि 42 साल उम्र ज्यादा व्यक्ति  से एक बहू ने कैसे शादी कर ली.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

बहू के पति की हो गई थी मौत

यह मामला जिस गांव का है उस गांव के व्यक्ति का नाम है कैलाश यादव, जो कि चौकीदार का काम करता है. 12 साल पहले कैलाश की पत्नी का स्वर्गवास हो गया था उसके थोड़े दिनों बाद उसके तीसरे बेटे की भी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद कैलाश ने अपनी बहू का दूसरा विवाह करवा दिया  था जो कि ज्यादा दिन नहीं चला और वह अपने ससुराल वापिस आ गई.

Masaba Gupta की माँ है बिना ब्याही ,अपनी बेटी को Neena Gupta ने दी ये सलाह

कौन सी मजबूरी में लिया यह फैसला

 

कैलाश ने जब अपनी बहू पूजा से शादी की तो किसी भी रिश्तेदार और अपने पड़ोसी को नहीं बताया, इन दोनों ने चुपचाप मंदिर में जाकर शादी कर ली. यह बात तो लोगों को तब पता चली जब उन्होंने अपनी शादी की फोटो लोगों के साथ शेयर की, इस शादी के बाद लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं. और यह कह रहे हैं कि ससुर ने रिश्तो को तार-तार कर दी और लोग उन्हें बहुत भला बुरा भी कह रहे हैं.

YouTube video

जब लोगों से इस बारे में पता किया गया तो लोगों ने बताया कि पूजा की पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी कर दी गई थी, लेकिन पूजा को अपने दूसरे पति का परिवार पसंद नहीं था. इसलिए वह अपने पहले ससुराल वापस हां गई और मजबूरी में अपने ससुर के साथ शादी करनी पड़ी. जो कि किसी लिहाज से समाज में रहने के लिए सही नहीं है, जब मीडिया को भी इस बारे में पता लगा तो वह भी काफी अचंभे में पड़ गए और यह खबर तेजी से वायरल हो गई.

पुलिस भी फोटो देखकर हो गई है हैरान

इन दोनों की शादी की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह बात थाने तक पहुंच गई, और जब वहां के इंस्पेक्टर ने ये  फोटो देखी तो वह भी बहुत हैरान हुए .और उन्होंने कहा कि मैंने यह फोटो देख ली है और इस मामले की पूरी जांच की जाएगी ,और अगर कहीं कोई जबरदस्ती की हुई होगी तो उचित कार्रवाई भी होगी.

18 साल बड़े आदमी से की नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.