Breaking News
7 bollywood actress pregnent durring shooting

ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान ही हो गयी थे प्रेग्नेंट

दोस्तों आपने फिल्मो में एक्ट्रेस को माँ बनते लेकिन रियल लाइफ में भी कुछ एक्ट्रेस अपनी शूटिंग के दौरान माँ बनने की खबर दे चुकी है. इस लिस्ट में हाल ही में आलिया भट्ट भी शामिल हो चुकी है. जिन्होंने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैन्स को दी है. आलिया इन दिनों कई फिल्मो की शूटिंग कर रही है और इसी बीच उन्होंने अपने माँ बनने की गुड न्यूज दे डाली है. आइये जानते है बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने भी शूटिंग के दौरान दी थी अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी …

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित देवदास फिल्म के दौरान प्रेग्नेंट चल रही थी और उन्होंने इसी फिल्म के एक गाने के बाद अपनी प्रेगनेंसी की खबर मीडिया को दी थी. इस गाने का नाम है ” हमपे ये किसने हरा रंग डाला “. फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.

Also Readकरीना कपूर ने अपनी सास के आगे डाली ऐसी ड्रेस ,की लोग बोले कुछ तो शरम करो

madhuri

करीना कपूर

करीना कपूर जब वीरे दी वेडिंग में काम कर रही थी तब वे प्रेग्नेंट हो चुकी थी. इसी वजह से उन्हें आधी ही शूटिंग करनी पड़ी क्योकि उन्हें रेस्ट लेना था. इसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को लेकर बात हुई थी कि सभी एक्ट्रेस प्रेगनेंसी अपनी पहले ही बता दें.

kareena

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय की प्रेगनेंसी की खबर हिरोइन फिल्म के दौरान सामने आई थी. फिल्म के कुछ सीन पुरे करने के बाद ऐश्वर्या राय ने शूटिंग छोड़ दी थी जिससे मेकर्स उनसे नाराज भी हुए थे. मधुर भंडारकर को नुक्सान भी हुआ था और उन्होंने बाद में फिल्म करीना को दे दी थी.

Also Readदो बच्चो की माँ करीना कपूर ने ब्लैक ड्रेस में दिखाई ऐसी अदा की लोग देखते रह गए

aishwarya

काजोल

साल 2010 में जब काजोल ” वी आर फॅमिली ” की शूटिंग कर रही थी तब काजोल प्रेग्नेंट हो गयी थी. इसके बाद अजय देवगन ने उन्हें फिल्म में काम करने से मना किया था. हालाँकि काजोल ने अपनी शूटिंग पूरी की थी और इसके बाद युग को जन्म दिया था.

जूही चावला

जूही चावला जब झंकार बीट्स की शूटिंग कर रही थी तब उनके माँ बनने की खबर सामने आई थी. उन्होंने भी प्रेगनेंसी के चलते शूटिंग पूरी कर ली थी.

श्री देवी

श्रीदेवी अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी और इसी वजह से बोनी कपूर ने उनसे शादी भी की थी. बोनी कपूर जब फिल्म जुदाई बना रहे थे तब श्री देवी प्रेग्नेंट हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने बड़ी बेटी जान्हवी को जन्म दिया था.

shree devi

जया बच्चन

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. शादी के बाद दोनों ने शोले फिल्म में काम किया था और इसी फिल्म के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट भी हो गयी थी. फिल्म के एक सीन में उनका बेबी बम्प भी दिखाई दिया था.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.