Breaking News
5 movie release on august

ये 5 फिल्मे अगस्त में रिलीज़ होने के बाद तोड़ देंगी रिकॉर्ड

बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई मूवीज रिलीज होती रहती है। जिसे कुछ लोग काफी पसंद करते तो वहीं कुछ को नही भी पसंद आती है। वही हर साल फिल्मे सिनेमाघरों में रिलीज होती रहती है। कभी – कभी कुछ ऐसी भी फिल्में होती जिनकी आशा नहीं होती की यह सुपरहिट होगी। लेकिन आखिरी में वही सबसे हिट साबित होती है। कलाकार भी फिल्मों को हिट कराने के लिए अपनी जान तक झोंक देते है। जहां इन दिनो अगस्त मंथ में कई फिल्मे रिलीज होने वाली है। जिसे देखने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे है। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से उन फिल्मों के बारे में बताएंगे । जो अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है। तो आईए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

1: लाइगर

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म “लाइगर” एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा मूवी है । जो एक किक बॉक्सर की लाइफ के आजू बाजू मंडराती है। इसमें किक बॉक्सर के रोल में अभिनेता विजय नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से अभिनेता विजय देवरकोंडा हिंदी सिनेमा जगत में अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके संग अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता रोनित रॉय भी दिखने वाले है। वहीं इस मूवी में इनके अलावा अमेरिकन बॉक्सर माइक टाइसन कैमियो करते हुए नजर आने वाले है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बात करे अभिनेता विजय की तो वो एक साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। जो अब हिंदी सिनेमा जगत में भी अपना कदम रख दिए है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

laiger movie


2: रक्षाबंधन

मालूम हो कि हर साल अगस्त महीने में राखी त्योहार मनाया जाता है। जिसे भारतीय काफी हर्षोल्लास से मानते नजर आते है। वही इस नाम पर आधारित मूवी रक्षा बंधन भी अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय है। मूवी रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर नजर आने वाले है।
इसके अलावा इस मूवी में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातिब, स्मृति श्रीकांत और सीमा पाहवा भी अपना किरदार निभाते दिखेंगे।

raksha

3: लाल सिंह चड्ढा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” जो काफी दिनो से सुर्खियो में बनी हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है। आमिर खान की ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में साउथ सुपस्टार नागा चैतन्य भी हिन्दी सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे है। “लाल सिंह चड्ढा” फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन है। यह मूवी वर्ष 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर बेस्ड है। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा की हिंदी में बनी इस मूवी को दर्शको द्वारा कितना पसंद किया जाता है।

4: दोबारा

बॉलीवुड फिल्म “दोबारा” जिसमे अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आने वाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू के अलावा पावेल गुलाटी, नासिर तथा राहुल भाटी भी दिखने वाले है। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप है। जहा यह मूवी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलजी होने वाली है।

5: डार्लिंग्स

फिल्म डार्लिंग के डायरेक्टर जसमीत के रीन है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पांच अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म डार्लिंग्स में अभिनेत्री शैफाली शाह, अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता विजय वर्मा सहित अन्य कलाकार भी नजर आने वाले है। वहीं इस मूवी से अभिनेत्री आलिया भट्ट प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू भी करने वाली है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.