बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार है, जो हर किरदार को बखूबी निभाते है। चाहे वो हीरो का क़िरदार हो या विलेन का सभी किरदारों ये कलाकार बेहद ही शानदार तरीके से निभाते है। हालांकि, फिल्मों में एक हीरो के अलावा अगर खलनायक ना हो तो वो फिल्म में सूनापन नजर आने लगता है। इसलिए फिल्मों में दोनो रोल प्ले करने वाले किरदार होते है। वही हिंदी फिल्मों में कुछ ऐसे न्यू विलेन एक्टर है। जो अपनी शानदार स्टाइल व फैशन को लेकर सबको अपना दीवाना बना लेते है।आज भले ही ये कलाकार हीरो या विलेन के किरदार में दिखते हो लेकिन फैंस के बीच ये खूब छाए रहते है। वही असल जिंदगी में किसी हीरो स कम नजर नहीं आते । आज के युवा इनकी शानदार स्टाइल के दीवाने है, वही ये अभिनेता सबके पसंदिता एक्टर में से एक है। तो आईए जानते उन अभिनेताओं के बारे में जो हीरो और विलेन दोनो के किरदार में पर्दे पर दिख चूके है।
1: नील नितिन मुकेश
अभिनेता नील नितिन मुकेश इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। अभिनेता फिल्म “साहो” में काफी जबरदस्त एक्टिंग करते दिखे थे। वही इस फिल्म में इनकी दमदार प्रदर्शन सबको काफी पसंद आई थी। फिल्म साहों में अपने लुक को लेकर काफी दिनो तक मीडिया में बने रहे। अभिनेता अपनी शानदार लूक को लेकर सबके दिलो में अपनी एक खास जगह बना चुके है। अभिनेता काफी लंबे और हैंडसम नजर आते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

2: जिमी शेरगिल
अभिनेता जिमी शेरगिल एक विलेन और हीरो का भी किरदार अदा कर चुके है। इनकी जबरदस्त एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। इसके अलावा अभिनेता जिमी शेरगिल की स्टाइल की बात करें तो, वो किसी सुपरस्टार से कम नजर नहीं आते। इनकी स्टाइल युवाओं को काफी पसंद आती है। अभिनेता ने मुक्काबाज, साहब बीबी, गैंगस्टर जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। आज के समय में ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है।
3: राणा दग्गुबाती
सुपरस्टार राणा दग्गुबाती कुछ फिल्मों में एक विलेन के किरदार में नजर आ चूके है। जहा इनकी दमदार एक्टिंग हर किसी को अपना दीवाना बनाती है। अभिनेता काफी स्टाइलिश और हैंडसम दिखते है। यदि आप खुद पतले है, तो सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की फैशन सेंस अपन सकते है। इनकी शानदार स्टाइल युवाओं को खूब लुभाती है। अभिनेता बाहुबली फिल्म में काम कर चुके है।इस मूवी में इनकी दमदार एक्टिंग की सबने काफी प्रशंसा की थी।
4: सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद अधिकतर फिल्मों में विलेन के किरदार में दिखते है।अभिनेता का ये दमदार अभिनय लोगो को काफी पसंद आती है। हालांकि, फिल्मों में ये भले ही खलनायक के तौर पर नजर आते हो। लेकिन असल ज़िंदगी में ये सुपरस्टार है। इनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है। हर कोई इनकी स्टाइल का दीवाना है। अभिनेता की मस्कुलर बॉडी और उनकी कैजुअल आउटफिट लोगो को काफी पसंद आती है। यदि आप भी इनकी तरह स्टाइलिश दिखना चाहते है तो। आप इनकी फैशन सेंस अपना सकते है। अभिनेता सोनू सूद हालही में “सम्राट पृथ्वीराज चौहान” फिल्म में नजर आए थे। इस मूवी में इनकी एक्टिंग की लोगो ने काफी तारीफ की थी।
5: रवि किशन
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने वाले। अभिनेता रवि किशन को भला कौन नहीं जानता। अभिनेता आज के समय में एक जानें माने मशहूर कलाकार है। जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता हर किरदार को बखूबी निभाने के लिए फेमस है। वही इनकी स्टाइल लोगो को काफी पसंद आती है। इनकी बुलंद आवाज का हर कोई दीवाना है। यदि आप भी देसी स्टाइल अपनाना चाहते तो, रवि किशन की फैशन स्टाइल को अपना सकते है।