बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का शो बिग बॉस बीते काफी सालो से कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा हैं। इस शो को होस्ट अभिनेता सलमान खान करते है। उनके इस शो में कई स्टार प्रतियोगी के तौर पर नजर आ चूके है। जहा इनके इस घर में कई महीने तक कंटेस्टेंट रहते है। और सीसीटीवी कैमरे की नजर में सभी प्रतियोगी रहते है। यह टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो में से एक है। वही कई स्टार इस शो में प्रतियोगी के तौर पर दिख चूके है। कुछ ऐसे भी स्टार है, जिन्होंने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए इन्कार कर दिया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन हस्तियों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। तो आईए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में।
1: हनी सिंह
मशहूर रैपर हनी सिंह जो एक फेमस सिंगर है। हनी सिंह काफी अपनी निजी ज़िंदगी से लेकर अपने गानों के कारण भी काफी सुर्खियो में बने रहते है। वही इनकी काफ़ी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है,जो इनके सॉन्ग को सुनना काफी पसंद करती है। बात करे इनके बिग बॉस के हिस्सा बनने की तो, वो उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने बिग बॉस के ऑफर को मना कर दिया था। हनी सिंह ने इस शो का हिस्सा बनने से इंकार करने के पीछे की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि, उन्हें कम पैसे ऑफर किये गए थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

2: रणविजय सिंह
रणविजय सिंह भी इस सूची में शामिल है। रणविजय सिंह एमटीवी रोडीज के विजेता रह चुके है। वो कई टेलीविजन शोज में होस्ट करते हुए नजर आ चूके हैं । रणविजय सिंह भारतीय रियलिटी शो सर्किट के लिए फेमस है। बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, अभिनेता रणविजय सिंह लंदन ड्रीम्स, एक्शन रिप्ले, धरती, जैसी तमाम मूवीज में दिख चूके है। फिल्मों के अलावा ये वेब शोज में भी दिख चूके है। रणवीजय सिंह फॉरबिडन लव तथा मिस्मैचड जैसी वेब शो में दिख चूके है। ये भी बिग बॉस का हिस्सा बनने से मना कर चुके है।
3: अचिंत कौर
अचिंत कौर टेलीविजन जगत के फेमस स्टार है। अंचित भी बिग बॉस का ऑफर को मना कर दिया था। इस ऑफर को मना करने के पीछे का कारण बताते हुए अचिंत कौर ने एक बातचीत में कहा था कि, ‘ मैं इसके बारे में रेडी नहीं था ,तथा सत्य बोलूं तो मुझे मेकर्स द्वारा संपर्क भी नहीं करा गया था ‘। बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, इन्होंने ओम जय जगदीश, गुजारिश, हॉन्टेड थ्रीडी, टू स्टेट, ब्लैक होम जैसी तमाम मूवी में दिख चूके है।
4: नेहा धूपिया
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया, वर्तमान समय में एमटीवी रोडीज में जज के तौर पर नजर आती है। ये बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमा चुकी है । अभिनेत्री नेहा भी बिग बॉस में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि, वो सीसीसीटीवी कैमरे से दूर रहना उनको अच्छा लगता है । लेकिन यहां पूरे दिन कैमरे के सामने रहना पड़ेगा। बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, इन्होंने कयामत, सिंह इज किंग, गरम मसाला जैसी कई मूवीज में काम कर चुकी है। आज के समय में ये सफल अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है।
5: मुग्धा गोडसे
अभिनेत्री मुग्धा गोडसे एक फेमस स्टार है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। अभिनेत्री मुग्धा गोड़से भी बिग बॉस में हिस्सा लेने से इंकार कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने, इस शो में हिस्सा ना लेने का कारण बताया था। अभिनेत्री ने शो से दूर रहने का वजह सही पैसे ना मिलना बताया था। बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, इन्होंने कंगना रनौत की मूवी फैशन में दिख चुकी है। इसके अलावा वो गली गली चोर है, हीरोइन जैसी कई मूवीज में दिख चुकी हैं।