Breaking News
pati

“पति ने सपने में आकर कहा मंदिर बनवा दो” तो पत्नी ने लाखों रुपए खर्च कर पति के लिए बनवाया मंदिर

भगवानों के लिए मंदिर बनवाए जाते हैंः लेकिन इंसानों के लिए भी मंदिर बनाया जाता है।यह पहली बार देखा एवं सुना गया है। कहीं आप सब भी हैरान तो नहीं है? लेकिन यह बात सच है। आंध्रप्रदेश से ऐसी ही एक घटना सामने आई है। प्यार में शाहजहां ने भी अपनी पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था। ठीक ऐसे ही प्यार में आंध्रप्रदेश की एक पत्नी ने अपने पति के लिए मंदिर बनवा दिया।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मंदिर का तस्वीर है। लेकिन मंदिर में भगवान की जगह किसी पुरुष की प्रतिमा रखी गई है। जब सच का पता लगाया गया तो पता चला कि जिस महिला ने इस मंदिर को बनवाया है, उनके पति की मृत्यु 4 साल पहले हुई थी।

उस महिला के सपने में उनके पति हमेशा आते ही रहते थे। एक दिन उनके पति ने सपने में आकर ने कहा कि मंदिर बनवाओ तो बस पत्नी ने अपने पति के लिए एक मंदिर का निर्माण किया और वहां पर अपने पति की मूर्ति की स्थापना कर दी। महिला अपने पति के मंदिर में रोज जाकर उनके अर्थ एवं पूजा भी करती है।

महिला का नाम पद्मावती है जिन्होंने एक हादसे में अपने पति को 4 साल पहले खो दिया था। पद्मावती के अनुसार उनके पति ने अपने मन की इच्छा को पद्मावती के सपने में आकर बताया जैसे पद्मावती ने पूरा किया और प्रति वर्ष पद्मावती अपने पति के मंदिर में भंडारा भी करवाती है स्थापना दिवस के दिन।

पद्मावती ने यह भी बताया कि जब उनके पति ने उनके सपने में आकर मंदिर बनवाने को कहा तो वह पहले तो चौकी। लेकिन फिर उन्हें यह अहसास हुआ कि हो सकता है यह उनके पति की इच्छा हो। इसलिए उन्होंने अपने मृत पति की इच्छा को पूर्ण करने का फैसला लिया।

पद्मावती ने अपने पति के मंदिर को संगमरमर का बनाया है। हर दिन पूजा करने के साथ-साथ साल में एक बार भंडारा भी करवाती है। अपने पति के जन्मदिन के मौके पर एक भव्य पूजा और अभिषेक भी पद्मावती करवाती है।

पद्मावती के बेटे का कहना है कि वह खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता है कि उसके पास ऐसे माता-पिता मिले हैं। हालांकि पद्मावती के मंदिर बनाने की कहानी को लोग रूढ़िवादी भी कह रहे हैं क्योंकि पद्मावती एक रूढ़िवादी परिवार की बेटी हैं।जिन्होंने अपनी मां को बचपन में पिता की पूजा करते हुए देखा है और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने पति के सपने में कहे गए बात को साकार कर दिया।

About Monalisa

Hi, I am Monalisa. Article writing came accidentally for me with an undergrad engineering degree. With opportunities first as a freelancer and then full-time, and experience with time, I have grown in the role. The Bhartiya Tv is a place where I can thrive with the best of my abilities