थायरॉइड: एक आम इंसान के शरीर में कई हार्मोन होते हैं और इसमें होने वाले छोटे-बड़े उतार-चढाव से शरीर पर काफी असर पड़ता हैं. ऐसा ही एक हार्मोन को थायरॉइड का नाम दिया गया हैं और इसमें होना वाला छोटा सा भी बदलाव शरीर के काफी हानिकारिक साबित होता हैं.
क्या हैं थायरॉइड?

थायरॉइड एक तितली के आकार की छोटी से ग्रंथि होती हैं जो कि इंसान के गले के पिछले हिस्से की तरफ होती हैं. ये मुख्यतः थायरॉइड हार्मोन को रिलीज करने का काम करती है, जिससे शरीर पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. ये प्रभाव प्रत्येक इंसान के शरीर के अनुसार हो सकते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम थायरॉइड को जड़ से खत्म करने का एक बेहद ही शानदार आयुर्वेदिक तरीका लाए हैं.
किस-किस परेशानियों को जन्म देता हैं थायरॉइड?

थायरॉइड हार्मोन शरीर को कई तरीके से नुक्सान पहुँचता हैं. जिसमे दिल की धड़कन का कम-ज्यादा होना, मूड का बार-बार स्विंग होना, एनर्जी स्तर का कम होना, मेटाबॉलिज्म पर असर, हड्डियों का कमजोर होना और प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आना कुछ प्रमुख हैं.
ALSO READ: बिना सर्जरी गॉलब्लैडर स्टोन बाहर निकालें, बिना दवाई फैटी लीवर भी ठीक होगा
कंचनार गुग्गुल से करें थायरॉइड का उपचार

आयुर्वेद का इस्तेमाल करने वालों के लिए कंचनार गुग्गुल एक जानी-मानी दावा हैं. ये मुख्यतः थायरॉइड ग्रंथि में होनी वाली सूजन को कम करती हैं. इस औषधि के सेवन से थायरॉइड हार्मोन को संतुलित करने में आसानी होती हैं.
थायरॉइड में फायदेमंद हैं अश्वगंदा

अश्वगंधा कई बीमारियों में रामबाण हैं. आयुर्वेद में इसके कई फायदे बताए गए हैं. जिसमें थायरॉइड का ईलाज भी एक हैं. अश्वगंदा में मौजूद गुण से शरीर में ताकत तो मिलती हैं. इसके साथ ही ये थायरॉइड हार्मोन संतुलित करने में भी मददगार हैं.
थायरॉइड से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद हैं ब्राह्मी(Bramhi benefit in thyroid)

ब्राह्मी एक ऐसी दावा हैं जो थायरॉइड हार्मोन्स को संतुलित करने के साथ-साथ दिमागी स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. इस प्राकृतिक औषधि में मौजूद गुण से मन को भी काफी शांति मिलती हैं.
ALSO READ: एक ऐसा डॉक्टर जो बिना दवाई के कर देता है सुगर और किडनी रोग आसानी से ठीक
थायरॉइड का ईलाज करता हैं धनिया

धनिया एक ऐसी चीज हैं जो आसानी से घर-घर में मिल जाता हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इससे होने वाले फायदों से अवगत नहीं होंगे. अगर आप थायरॉइड की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप धनिया के बीज को पानी में भिगोकर पी सकते हैं. इसमें मौजूद ढेर सारे गुण थायरॉइड की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते हैं.