गॉलब्लैडर स्टोन की समस्या अब आम हो चुकी हैं. देश की युवा पीढ़ी का खान-पान का स्तर इतना खराब हैं कि आए दिन उन्हें कोई न कोई समस्या होती रहती हैं. गॉलब्लैडर स्टोन बिना सर्जरी के बाहर निकलेंगे एकदम के प्राकृतिक तरीके से यह अनुभव है डॉक्टर पीयूष सक्सेना का हैं. इन्होंने बहुत से लोगों की पित्त की थैली का ऑपरेशन होने से बचा लिया है. ALSO READ: एक ऐसा डॉक्टर जो बिना दवाई के कर देता है सुगर और किडनी रोग आसानी से ठीक
बिना ऑपरेशन के गॉलब्लैडर स्टोन का ईलाज

डॉक्टर पीयूष का इनका कहना है कि पित्त की थैली में जो पथरी होती है. वह तो बेहद आसानी से बाहर निकल जाती है. इसे लिवर क्लींजिंग के जरिए और इसी विधि से बिना किसी दवाई के बिना किसी सर्जरी के पित्त की थैली की पथरी गॉलब्लैडर स्टोन आसानी से बाहर निकल जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसके लिए गॉलब्लैडर स्टोन का ऑपरेशन नहीं करवाना पड़ता हैं. ALSO READ: पेट में जमी गंदगी को फट से बाहर कर देंगे ये 5 मसाले, डॉक्टर्स ने मानी ये बात
डॉक्टर पीयूष सक्सेना की एक वीडियो यूट्यूब पर भी काफी वायरल हो रही हैं. इस विडियो को देखने के बाद आपको इन सवालों का जवाब मिलेगा कि लिवर क्लींजिंग की प्रक्रिया क्या है और कैसे लिवर डिटॉक्स के माध्यम से फैटी लीवर ठीक होता है?. इसके आलावा इससे लीवर की दूसरी बीमारियां भी काफी हद तक ठीक होती है.
आज इस लेख में हम अपने दर्शकों के लिये एक ऐसी वीडियो लाए हैं जिसमे डॉक्टर पीयूष सक्सेना लोगों को निशुल्क तरीके से गॉलब्लैडर स्टोन निकालने की विधि बता रहे हैं. ALSO READ: एक ऐसा डॉक्टर जो बिना दवाई के कर देता है सुगर और किडनी रोग आसानी से ठीक
देखें गॉलब्लैडर स्टोन की वीडियो:-