Pawandeep rajan net worth : टेलिविजन शो इंडियन आइडल में कई प्रतियोगी देश के कोने – कोने से इस शो में हिस्सा लेने आते है। जहां अपने मधुर आवाज से सबको अपना दीवाना बनाने में सफल रहते है। इस शो ने कई गायकों को बड़ी पहचान दिलाई है। जिसमे कई विनर हुए है और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए है। उन्हीं में से एक है पवनदीप राजन जो इंडियन आइडल के विजेता रह चुके है। पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता रहे थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कभी बहुत गरीबी में एक छोटे से गाव में रहते थे पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)
पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं। इंडियन आइडल विजेता होने के बाद उन्होंने अपने जिले के साथ ही साथ सबको गौरवान्वित महसूस करवाया था। पवनदीप राजन के संग और भी कई बड़े सिंगरो ने भाग लिया था। जिसने अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, निहाल टोरो, मोहम्मद दानिश जैसे कई प्रतियोगी थे।जहा सबको पीछे करते हुए पवनदीप इंडियन आइडल के विनर हुए थे। पवनदीप राजन आज के समय में सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सिंगर पवनदीप अपनी मधुर आवाज से सबको अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहे है।
Also Read : पवनदीप और अरुनिता कांजीलाल ने कर कर ली है क्या शादी ,जाने सच्चाई

इंडियन आइडल सीजन 12 में के विजेता होने के बाद। उन्हे केवल ट्रॉफी ही नहीं बल्कि उन्हे शानदार प्राइज भी मिली थी। पवनदीप को ट्रॉफी के साथ ही साथ 25 लाख रुपये का शानदार उपहार भी मिला था। इतना ही नहीं दीप को मारुति स्विफ्ट गाड़ी भी तौफे में मिली थी। हालांकि,उससे पूर्व भी पवनदीप राजन कई टेलीविजन रियालटी शोज में दिख चूके है।
लेकिन आज अपनी प्रतिभा के बल पर करोड़ो की सम्पति के मालिक है
लेकिन उन्हें इण्डियन आइडल शो से अलग पहचान मिली है। जहा वो पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गए है। इंडियन आइडल शो के विजेता होने के बाद पवनदीप राजन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। बात करे इनके दौलत की तो, पवनदीप की पूरी नेटवर्थ एक से दो करोड़ रूपए के आसपास है। इसके अलावा उनके पास कई लक्जरी गाडियां भी मौजूद है।
Also Read : पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल जा सकते है अंदर ये है पूरा मामला
View this post on Instagram
जिनमे महिन्द्रा एक्सयूवी 500 जैसी गाड़ी के मालिक है। वही मंथली पवनदीप राजन दस से बीस लाख रुपए के आसपास अपनी झोली में भरते है। ये कई जगहों शोज भी कर चुके है। इन्होंने अबतक बारह सौ से अधिक शो कर चुके है। वही इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है,जो इनकी मधुर आवाज सुन खुशी से झूम जाती है।