Breaking News
chandu chai wala life style

कपिल शर्मा शो के चंदु चाय वाला यानी की चन्दन प्रभाकर की सम्पति है इतनी

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

कलर्स टेलिविजन फेमस शो ” द कपिल शर्मा शो” बीते कई सालो से लोगो का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो सबसे पॉपुलर शो में एक है। हर कोई इसे देखना खूब पसंद करता है। वही शो के हेड कपिल शर्मा लोगो को हसने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। इनके अलावा इस शो के अन्य मेंबर भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो का खूब मंनोरंजन करते है।”द कपिल शर्मा” ने अपने शो को ही फेमस नहीं किया बल्कि कई और चेहरों को काम और पहचान भी दी है। इन्हीं सब कलाकारों में से एक कपिल के जिगरी यार चंदन प्रभाकर उर्फ ​​चंदू चायवाला भी हैं।

चंदू चाय वाला है करोड़ो की सम्पति के मालिक 

जी हां! चंदू चायवाला अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे है। चंदन प्रभाकर वर्तमान समय में कपिल शर्मा टीम के संग कनाडा घूमने गए हुए है। इस ट्रिप के दौरान चंदू चायवाला यानी चन्दन के ब्रांडेड ड्रेस ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया। जिसके बाद फैंस उसने जुड़ी तमाम चीज़ों के बारे में खोजबीन करने लगे। जहा सोशल मीडिया पर उनके शानदार घर की कई तस्वीरें देखने को मिली है। जिसे देख लोग जमकर उनके आलिशान घर की तारीफ कर रहे है । चंदन प्रभाकर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के संग टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था।

chandu

इस शो के विजेता हास्य कलाकार कपिल शर्मा थे। और वही इस शो के चंदन प्रभाकर रनरअप थे। चंदन प्रभाकर ने इस शो के विजेता नहीं रहे। परंतु द कपिल शर्मा शो में “चंदू चायवाला” का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। पंजाब शहर के निवासी चंदन प्रभाकर अपनी योग्यता तथा परिश्रम के दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए है। आज मुंबई शहर में उनका एक आलीशान बंगला है। चंदन प्रभाकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है।

घर उनका इतना शानदार की आप देखते रह जाओंगे 

जहा वो आए दिन अपनी और अपने बंगले की तस्वीर साझा करते रहते है। इनका ये शानदार घर दिखने में बेहद खूबसूरत है, जिसे देख किसी की भी निगाहें टिक जाएं । बता दें कि, चंदू चायवाला यानी चंदन का अपार्टमेंट मुंबई के सबसे कीमती अपार्टमेंट में से एक है। इनके घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है। जिसमे आप देख सकते हैं कि हास्य कलाकार के घर के अंदर की फोटोज नजर आएगी। जिसमे इनका लिविंग रूप काफी बड़ा और खूबसूरत है। घर में रखी हुई सभी फर्नीचर क्लासी तथा लैविश लुक देता है। इतना ही नही झूमर ,पेंटिंग से लेकड़ डाइनिंग टेबल तक हर चीज काफी अलग और स्टाइल नजर आती है। जिसे काफी खुबसूरती के साथ डिजाइन कराया गया है।

chand

हास्य कलाकार चंदन प्रभाकर ने अपने घर के बालकनी की विडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। उनकी इस बालकनी से मुंबई शहर का खूबसूरत झलक देखने को मिलता है। उनकी बालकनी से मुंबई शहर काफी दूर तक नजर आता है। जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है। कॉमेडियन चंदन प्रभाकर की इस आलिशान बंगले को देखने के बाद उनके घर की कीमत का अनुमान लगाना भी काफी कठिन है। लेकिन उनकी इस लग्जरी घर और सनोशौकत को देख ये ज़रूर कहा जा सकता है की। उन्होंने काफी कम समय में बहुत बड़ी मुकाम हासिल कर ली है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे