Breaking News
Amitabh bacchan house
Amitabh bacchan house

अमिताभ बच्चन के घर जलसा की जिसने भी कीमत सुनी सर पकड़ लिया

Amitabh bacchan house : हम अगर बॉलीवुड के बात करें तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि अमिताभ बच्चन की  बात ना हो, ऐसे महानायक है जिन्होंने बॉलीवुड को बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में दी है, जब यह एक्टिंग करने उतरते थे तो अपने  रोल में  इतना घुस जाते थे. कि वह  रोल जीवंत हो जाता था सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बहुत बड़े घर में रहते हैं. और उनके घर का नाम है जलसा इसी के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे.

करोड़ों की कीमत है अमिताभ बच्चन के जलसा

 

अमिताभ बच्चन की इसी जलसे के आगे उनके फैन उनकी एक झलक पाने को एकत्रित हो जाते हैं. और जब भी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन आता है तो वह अपने सभी चाहने वाले को एक बार मिलते जरूर हैं. इस बार जब को 80 साल के हुए थे तब वह अपने चाहने वालों से मिले थे.

 

Read MoreAmitabh Bachchan ने कर दिया अरशद वारसी का करियर बर्बाद ,कारन ये है

amitabh

अमिताभ बच्चन का यह जलसा दो मंजिला मकान है,और यह मुंबई के जुहू इलाके में है जो कि बहुत महंगा इलाकों में माना जाता है. यह बंगला अमिताभ बच्चन को कैसे मिला इसके पीछे भी एक काफी दिलचस्प कहानी है. हुआ यह कि जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म सते पर सत्ता की थी तो वह फिल्म काफी हिट हो गई थी. उसके बाद फिल्म के प्रदूषण सिप्पी ने यह मकान अमिताभ बच्चन को बतौर फीस के तौर पर दे दिया था.

 

कई फिल्मों की हो चुकी है यहां शूटिंग

यह मकान सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को दिया इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था . उन्होंने यह बताया कि  सिप्पी ने मेरे को मकान दे दिया था, उसके बाद मैंने यह मकान बेच दिया था और फिर खरीद लिया और उसके बाद मैंने इस मकान को दोबारा बनाया  और आज मकान हमारा जलसा है.

bac

अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस  जलसे में काफी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिसमें सते पे सता और नमक हराम जैसी मशहूर  फिल्मे शामिल  है. अगर इस मकान की कीमत की बात करें तो कम से कम एक रिपोर्ट के अनुसार 140 करोड रुपए बनती है.

इस मकान का नाम शुरू से  जलसा नहीं था बल्कि मनसा था जब अमिताभ बच्चन को यह मकान मिला तो उन्होंने इस मकान का नाम बदलकर जलसा रख दिया .

jal

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.