हिंडनबर्ग रिपोर्ट की सामने आई के बाद से गौतम अडानी मुश्किलों में हैं हालंकि मार्किट के एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि ये दिग्गज जल्द ही सभी मुश्किलों से पार लेंगे. इसी बीच आज इस लेख में हम गौतम अडानी के घर के बारे में जानेगे और उनके घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो देखेंगे.
दिल्ली में हैं गौतम अडानी का घर

दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन गौतम अडानी के पास कई घर हैं लेकिन उनके सपनों का घर राजधानी दिल्ली में हैं. बताया जाता हैं कि ये खूबसूरत बंगला अडानी ग्रुप ने 400 करोड़ रूपए में ख़रीदा था.

अडानी का घर दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक लुटियंस भगवान दास रोड के पास हैं. उनका ये खूबसूरत बंगला 3.4 एकड़ में फैला हैं.

एबीपी न्यूज़ की अधिकारिक वेबसाइट पर छपे एक लेख के अनुसार गौतम अडाणी के इस आलीशान बंगला में 7 बेडरूम, 6 डाइनिंग रूम और 1 स्टडी रूम है. इसके साथ ही इसमें हॉल और स्टाफ क्वार्टर भी है. ALSO READ : मुकेश अम्बानी के पिता धीरू भाई अम्बानी के 100 साल पुराने घर की तस्वीरे है बिलकुल हट के
बता दे अडानी ग्रुप के मुखियां गौतम अडाणी के पास सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि देश के कई राज्यों और विदेशों में भी कई प्रॉपर्टी हैं. इसके आलावा उनके पास कई मकान हैं.
दिल्ली के पॉश इलाके लुटियंस में 400 करोड़ के बंगले के अलावा गौतम अडाणी का अहमदाबाद में भी एक आलीशान घर है. उनका अहमदाबाद वाला घर मीठाखली क्रॉसिंग के नजदीक नवरंगपुरा में है. दिल्ली और अहमदाबाद के आलावा अडानी गुड़गांव के भी एक आलीशान घर के मालिक हैं. धोनी का घर है बिलकुल राजमहल जैसा, इसके आगे फीका है मुकेश अम्बानी का एंटिला
गौतम अडानी के घर सिर्फ भारत तक ही सिमित नहीं हैं. दरअसल उनका एक बंगला ऑस्ट्रेलिया के एबॉट पोर्ट में भी है, जो काफी शानदार है और अक्सर उनकी फोटो भी सोशल मीडिया वायरल होती रहती हैं.