Virat Kohli एक ऐसे खिलाडी है की जब वो मैदान में उतरते है तो दूसरी टीम को नानी याद करवा देते है , उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि दुसरे देशो में भी बहुत है .लेकिन कई बार अच्छे अच्छे खिलाडी मैदान में ऐसी हरकत कर देते है की लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है की इस खिलाडी ने ऐसा कैसे कर दिया .आपको बता दे की सोमवार को महिंदर सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया था .लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली ने ऐसी हरकत कर दी जिसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली पर तुरंत एक्शन ले लिया .
विराट कोहली ने की मैदान में घटिया हरकत
विराट कोहली ने मैदान में जो हरकत की है उसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैच फीस का 10 परसेंट जुरमाना कोहली पर लगाया गया है .ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली के कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर के मैच के दौरान हुई , दरसल हुआ ये की जब चेन्नई सुपर किंग के खिलाडी शिवम् दुबे आउट हुए तो विराट कोहली उनके आउट होने की ख़ुशी में सेलिब्रेशन करने लगे .उस दौरान विराट कोहली ने इस शिवम् दुबे के लिए कुछ घटिया शब्दों को इस्तेमाल कर दिया .
Virat Kohli celebrations after Shivam Dube’s wicket.#RCBvsCSK
pic.twitter.com/Ci2crzN1WJ— runmachinevirat (@runmachinevi143) April 17, 2023
विराट कोहली की इस हरकत पर BCCI ने लिया तुरंत एक्शन
मैच के दौरान जब रॉयल चैलेंजर के शिवम् दुबे आउट हुए तो विराट कोहली को बहुत ख़ुशी हुई , इस ख़ुशी में कोहली ने शिवम् दुबे को कुछ अपशब्द कह दिए .जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस हरकत का पता लगा तो उन्होंने इस पर बहुत सख्ती दिखाई और कोहली पर एक्शन लेते हुए मैच फीस का दस परसेंट जुरमाना लगा दिया .क्योकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब मैच में की जान वाली गलत हरकत पर काफी कड़ी हो गयी है .
लेकिन ये हरकत भी विराट कोहली को मैच जिताने में सहायक नहीं हो पायी , और चेन्नई सुपर किंग ने ये मैच रॉयल चैलेंजर को हरा कर जीत लिया .मैच में विराट कोहली की इस हरकत को देख कर उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा निराश है और वो अपने खिलाडी से ऐसी हरकत की बिलकुल भी आशा नहीं थी .