IPL : आईपीएल में हार साल कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. दरअसल माना ये जाता हैं कि टी20 फॉर्मेट गेंदबाजों के लिये नहीं हैं. इस फॉर्मेट बल्लेबाज क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हैं. ऐसे में फैन्स को मैच के दौरान खूब छक्के देखने को मिलते हैं. इसी बीच आईपीएल 2023 की शुरुआत के साथ ही इस लेख में हम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के खाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
5) हरभजन सिंह

पूर्व महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. हालाँकि अब वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. 163 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह की गेंदों पर आईपीएल में 145 छक्के लगे हैं.
4) युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. चहल ने अब तक अपने करियर में खेले 131 मैचों में 166 खिलाडियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. इस दौरान बल्लेबाजों ने भी उनकी गेंदों पर 146 छक्के लगाए हैं. ALSO READ :याजुवेंदर चहल की पत्नी ने खोला क्रिकेटर का ये राज
3) रविन्द्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का नाम भी इस अनचाही सूची में शामिल हैं. आईपीएल में जडेजा के गेंदों पर अब तक कुल 156 छक्के लगाए हैं. हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में खेले 211 मैचों में 133 विकेट नाम किए हैं.
2) अमित मिश्रा

दिग्गज लेग स्पिनर आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज हैं. आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने वाले मिश्रा की गेंदों पर अब तक कुल 175 छक्के लगे हैं. बता दे मिश्रा ने आईपीएल में अब तक 166 विकेट झटके हैं.
1) पियूष चावला

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के पियूष चावला की गेंदों पर लगे हैं. इस लेग स्पिनर ने 165 मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी गेंदों पर अब तक 181 छक्के लगे हैं. ALSO READ : IPL 2023 : MI की नैया डुबो देगा ये बेकार खिलाड़ी, रिटेन करके टीम ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी