Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न की शुरुआत से पहले चेपॉक में ट्रेनिंग सेशन के दौरान टेस्ट क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ बातचीत से शुरुआत की. रहाणे ने शनिवार(8 अप्रैल) को अहम मुकाबले में 5 बार की चैंपियन और चिरप्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जमाया.
मैच में अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 19 गेंद में तूफानी अर्धशतक लगाया जोकि इस सीजन का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. उनकी इस पारी की बदौलत से सीएसके ने 158 रन के लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया.
अजिंक्य रहाणे ने मैच में सिर्फ 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट की जीत दिलाई. ALSO READ: MS Dhoni Farmhouse: धोनी के घर के आगे शायद ही कोई क्रिकेट खिलाडी का घर टिके, देखे फोटोज
रहाणे की सफलता में Dhoni ने निभाई अहम भूमिका

पोस्ट मैच में प्रेसेंटेशन में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने खुलासा किया कि सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने रहाणे को कहा था कि वे किसी भी चीज की टेंशन न ले उनकी टीम उन्हें पूरा-पूरा सपोर्ट करेगी.
एमएस धोनी ने कहा, “सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उसे अपनी स्ट्रेंथ के अनुसार खेलने और फील्ड में बैटिंग के समय चलाकी करने की अपनी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए कहा था. मैंने उससे कहा कि मैदान में जाओ और अपने खेल को एन्जॉय करो, टेंशन मत लो और हम तुम्हे बैक करेंगे.”
धोनी ने आगे कहा, कि “उन्होंने बेहद अच्छी बल्लेबाजी की और जिस तरह से आउट हुए उससे वह खुश नहीं थे, यह काफी कुछ कहता है.” ALSO READ: Happy Birthday Dhoni : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले धोनी है इतने करोड़ की कारो के मालिक
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर

34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद 159 मैचों की 149 पारियों में 31.09 की औसत और 121.51 की स्ट्राइक रेट से 4135 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 29 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.