IPL 2023: आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जिसने अब तक भारत को एक होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं. इसी बीच आईपीएल 2023 से भी टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया हैं. जो सहवाग जैसी आक्रामक और कोहली जैसी सदी पारी खेलने में सक्षम हैं. जब भी ये बल्लेबाज क्रीज में आता हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा हो जाता हैं.
बता दे इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता हैं. इसके आलावा आईपीएल 2023 में भी वह अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीता सकता हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की.
टीम इंडिया को वर्तमान में एक दमदार मिडल आर्डर बल्लेबाज की जरुरत हैं ऐसे में गायकवाड़ इस कमी को पूरा कर सकता हैं. आईपीएल 2023 में अभी तक इस बल्लेबाज ने इंडियन पिचों पर गेंदबाजों के मन भी डर पैदा कर दिया हैं.
IPL 2023 में खूब आग उगल रहा हैं ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला

ऋतुराज गायकवाड़ वर्तमान में आईपीएल 2023 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ हैं. गायकवाड़ ने सीजन के शुरुआती मैच में 31 मार्च को गुजरात टाइटंस जे खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालंकि इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ALSO READ: IPL 2023: Hardik Pandya ने बताया टीम इंडिया के नए सुपरस्टार का नाम
आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा मुकाबला 3 अप्रैल (सोमवार) को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ था. इस मैच में भी ऋतुराज ने सिर्फ 31 गेंदों पर 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत सीएसके ने 12 रनों की जीत दर्ज की थी.