Shahrukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 9वां लीग मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. हालाँकि इस मैच में दर्शकों को मज़ा क्रिकेट से ज्यादा बॉलीवुड के किंग खान की मौजूदगी से आया.
KKR को सपोर्ट करने पहुंचे Shahrukh Khan

शाहरुख खान कोलकाता नाईट राइडर्स के को-ओनर हैं. ऐसे में ईडन गार्डन पर खेले गए मैच में वह अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिये पहुंचे. इस दौरान किंग खान ने स्टैंड में खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया हैं. इसके आलावा उन्होंने स्टैंड में डांस भी किया.

स्टेडियम में शाहरुख खान को देकर क्रिकेट फैन्स क्रिकेट को भूलकर सिर्फ इस बॉलीवुड एक्टर को ही देखने लगे. बता दे शाहरुख स्टेडियम में अपनी बेटी सुहाना के साथ आए थे और वह स्टैंड में खड़ी हुई दिखाई दी. ALSO READ: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम पहुंचे Rishabh Pant, वीडियो हुई वायरल
देखें Shahrukh Khan की वीडियो
#ShahRukhKhan & #KKR Fans Right Now : #JHOOMEJOPATHAAN#KKRvRCB #KKRvsRCB #RCBvsKKR #RCBvKKR pic.twitter.com/EE8WX1WYKB
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 6, 2023
Shahrukh Khan की टीम KKR ने बनाना 200+ स्कोर

मैच में टॉस हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बैटिंग का मौका मिला. इसके बाद आरसीबी के पेसर डेविड विली ने मैच के चौथे ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान नितीश राणा भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.
47 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह के केकेआर की पारी को संभाला. इस दौरान गुरबाज 57 रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल पर आउट हो गए. लेकिन फिर रिंकू और शार्दुल ठाकुर के बीच 100+ रनों की साझेदारी बनायीं. ALSO READ: IPL 2023 में टीम इंडिया को मिल गया सहवाग- कोहली जैसा खूंखार बल्लेबाज, नाम से ही डर रहे हैं गेंदबाज
कोलकाता नाईट राइडर्स ने मैच में शार्दुल ठाकुर के 68 रन और गुरबाज के 57 रनों की मदद से 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया. आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक 2-2 विकेट अपने नाम किए.