Breaking News
Neeta ambani mumbai indians players
Neeta ambani mumbai indians players

नीता अम्बानी का मुंबई इंडियन टीम के खिलाडियों के साथ मनाया जश्न ,मुकेश अम्बानी को आया गुस्सा

Neeta ambani mumbai indians players : देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को तो हर कोई जानता ही होगा, उन के बहुत सारे बिजनेस हैं जो कि काफी प्रॉफिट में चल रहे हैं .और वह दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में भी शुमार हैं, उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है .और उनकी पत्नी का नाम है नीता अंबानी (Neeta Ambani) उनकी पत्नी अक्सर बड़े-बड़े अवसरों पर दिखाई दी जाती है. और नीता अंबानी ने  अपने पति का बिजनेस में हाथ  बटाने के लिए मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) टीम को खरीदा है और जब वो टीम जीती है तो नीता अंबानी बहुत जशन मनाती है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस की जीत पर मनाया जश्न

 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री की सर्वे सर्वा है, नीता अंबानी ने क्रिकेट में आईपीएल की एक टीम खरीदी हुई है. जिसका नाम मुंबई इंडियंस है जब भी आईपीएल का मौसम शुरू होता है तो वह अपने हर एक मैच में शामिल होती है. इसके कारण उनके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ जाता है कुछ तस्वीरें ऐसी हैं ,जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि नीता अंबानी के सपोर्ट करने के कारण मुंबई इंडियंस काफी मैच जीती है.

IPL 2022: हार्दिक पांड्या की पत्नी ने आईपीएल मैच के दौरान किया इशारा और फिर हुआ ये

neeta

आपको नीता अंबानी की एक खासियत बता दें कि जब भी वह अपनी टीम का मैच देखने जाती है, तो वह अपनी टीम की ड्रेस में होती है. वह इतने अच्छे दिल की है कि जब भी मुंबई इंडियंस कोई मैच हारती है या जीती है तब वह उनके साथ फोटो लेकर ग्रुप में जरूर डालती हैं जिससे उनका हौसला हमेशा आसमान पर रहता है.

 

खिलाड़ियों के साथ फोटो हुई वायरल

आपको एक बात बता दें कि भारत की आईपीएल की टीम में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टीमों में से एक है, और नीता अंबानी जिस टीम की मालकिन है वह मुंबई इंडियंस है. वह अपने टीम के खिलाड़ियों का ख्याल एक मां की तरह रखती है और उनके सुख और दुख भरे पलों में वह उनका साथ निभाती है जिसे देखकर हर कोई नीता अंबानी की तारीफ करता है.

IPL 2022: शिखर धवन और ऋषि धवन दोनों भाई है ? जानिये पूरा सच

mumbai

नीता अंबानी अपने खिलाड़ियों के साथ बहुत अटैच्ड  है, आपको यह बता दे कि 2019 में जब मुंबई इंडियंस मैच जीती थी तब उन्होंने हरभजन के साथ गले लग कर ऐसा जश्न मनाया था.  जिसने भी फोटो देखी वह उनकी फोटो देख कर हैरान हो गया उसके बाद नीता अंबानी ने रोहित शर्मा को भी कुछ इसी अंदाज में बधाई दी थी.

ipl

साल 2015 की बात है जब नीता  की टीम ने जब मैच जीता था तो हरभजन ने उन्हें गोद में उठा लिया था, उनको इस तरह गोद में उठाते देख उसने तो अच्छा कमेंट किया. तो कुछ लोगों ने उनके प्रति गलत कमेंट किया उसके बाद नीता अंबानी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी अलग ही तरह से जश्न मनाया था.

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.