Rinku Singh: क्रिकेट में कहा जाता हैं कि जब तक आखिरी गेंद न फेंक ली जाए तब तक मैच का नतीजा नहीं निकलता हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) बनाम गुजरात (टाइटंस जीटी) के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मैच में केकेआर की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर 29 रनों की दरकार की थी और ऐसा लगने लगा था कि गुजरात आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन फिर रिंकू सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर डाला जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हो पाया हैं.
Rinku Singh ने 5 गेंद पर लगाए पांच छक्के

गुजरात टाइटंस की ओर से आखिरी ओवर फेंकने यश दयाल आए. इसके बाद ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया और अब मैच में जीत दर्ज करने के लिए केकेआर की टीम को सभी पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाने थे और जीत लगभग असंभव दिखाई दे रही थी.
रिंकू सिंह ने स्ट्राइक पर आते ही ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारा. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर ओवर के दूसरा छक्का लगाया. इसके बाद टीम को आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाने थे. ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर केकेआर खेमे में जीत की उम्मीद जगा दी. ALSO READ: IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम पहुंचे Shahrukh Khan, वीडियो हुई वायरल
अब केकेआर की टीम को अखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की जरुरत थी अब भी पलड़ा गुजरात लायंस का भारी दिख रहा था. रिंकू ने पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑन छक्का लगाकर गुजरात खेने में टेंशन पैदा कर दी. अब केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए थे. इसके बाद रिंकू आखिरी गेंद पर स्ट्रेट पर ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
मैच में रिंकू सिंह ने सिर्फ 21 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई.
देखें Rinku Singh के 5 छक्कों की वीडियो :
1st six
Commentator:
It’s not gonna be in a winning cause, I am sure.5th six
Commentator:
I have never seen anything like this.5 sixes in Row.
Take a Bow, Lord Rinku Singh#GTvKKR#KolkataKnightRiders pic.twitter.com/SkzXR4R3TY— Praveen Singh (@Praveen93718143) April 9, 2023