Breaking News
ipl 2023
ipl 2023

IPL 2023 : मैच हारने के बाद कैसा बर्ताव करते है चेन्नई सुपर किंग के मालिक , जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

IPL 2023 : आज कल आईपीएल का सीजन चल रहा है और सब टीम ये आईपीएल जितने के लिए अपनी एडी चोटी का जोर लगा रही है .ऐसे में ये देखना बहुत दिलचस्प होगा की इस बार कोण ये ट्रोफी अपने नाम कर पाएंगा . वही अगर दूसरी तरफ ये बात करे की आईपीएल में सबसे ज्यादा चहेती टीम कोनसी है तो सबसे पहले नाम आयेंगा चेन्नई सुपर किंग्स का .इस टीम के पास इतने फेन है जितना की दुनिया में और किसी टीम के पास नहीं होगे क्योकि इस टीम में बहुत ही बड़े बड़े खिलाडी है .लेकिन अब इस टीम के मालिक का एक खुलासा सामने आया है और जिसने भी ये सुना है वो इस बात पर विश्वाश भी नहीं कर पा रहा है .

जडेजा ने किया टीम के मालिक श्री निवासन को लेकर बड़ा खुलासा

टीम के बड़े खिलाडी जडेजा ने टीम के मालिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है और ये बताया की हमारी टीम को जिताने में मालिक के बहुत बड़ा हाथ है .क्योकि जब भी टीम पर मुश्किल समय आता है तो श्री निवासन बड़े खुले दिल से हेल्प करते है जिस से टीम का उत्साह बड जाता है और टीम के जितने में आसानी हो जाती है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ravinder_jadeja (@ravinder_jadeja_08)

ये बात पिछले साल की है जब टीम हार रही थी और जितने का कोई चांस नहीं था तब जडेजा कप्तान थे लेकिन टीम ने उनको हटा कर फिर धोनी को कप्तान बना दिया था .जिसके कारण जडेजा का दिल टूट गया था और वो टीम छोड़ने का मन बना रहे थे , लेकिन इस बार टीम के मालिक ने उनको पास बुलाकर समझाया और इस मुश्किल घडी से टीम को बाहर निकाल लिया था .

टीम में मिलता है सबको एक जैसा सम्मान

जडेजा ने कहा की हमारी टीम चेन्नई सुपर किंग एक बहुत ही शानदार टीम है क्योकि इस टीम सबको एक जैसा सम्मान मिलता है .हमारी टीम में कोई भी खिलाडी छोटा या बड़ा नहीं होता इसके कारण टीम में गलत भावना घर नहीं करती और टीम अच्छा प्रदर्शन करती है .

उन्होंने ये भी बताया की चेन्नई सुपर किंग (CSK) के जो फेंस है उन्होंने ने भी टीम को यहाँ तक लाने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई है .टीम को खेलते हुए 11 साल हो गए है और टीम ने बहुत से उत्तार चडाव भी देखे है .

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे