IPL New Rules: क्रिकेट का त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा हैं. सीजन का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस बार फैन्स को कुछ नए चीजें देखने को मिलेगी. दरअसल इस बार बीसीसीआई क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. हालंकि फैन्स को शायद इसके बारे में पता न हो. यही कारण हैं कि आज इस लेख में आईपीएल 2023 में इस्तेमाल होने वाले नए नियमों के बारे में जानेगे.
1) टॉस के बाद कर सकेंगे प्लेइंग इलेवन का चुनाव (IPL New Rules)

क्रिकेट में अब तक ये देखने को मिलता आया हैं कि टीमों को टॉस से पहले ही प्लेइंग इलेवन बतानी होती थी लेकिन इस बार आईपीएल टीमों के पास एक अतिरिक्त मजेदार ऑप्शन होगा. दरअसल अब कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुन सकेंगे. दोनों टीमों के पास खिलाड़ियों की दो लिस्ट होगी. एक पहले गेंदबाजी करने की और दूसरी पहले बल्लेबाजी करने की. इन दोनों ही सूची में 5-5 सब्स्टिट्यूट के नाम भी शामिल होंगे. जिसमे से किसी एक को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
2) DRS का दायरा (IPL New Rules)

क्रिकेट में अब तक सिर्फ आउट या नॉटआउट के फैसले पर ही डीआरएस लिया जाता था. लेकिन अब टीमें वाइड या नॉबाल जैसे फैसलों के खिलाफ भी डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेगी. पिछले सीजन में ऋषभ पंत ने अंपायर के एक नॉबाल फैसले के बाद अपने खिलाड़ियों को वापसी भुला लिया था. इस तरह की स्तिथि से निपटने के लिए ये नियम बनाया गया हैं. ALSO READ : IPL 2023 : आईपीएल 2023 के विनर को लेकर संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणी, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
3) इम्पैक्ट प्लेयर का नियम (IPL New Rules)

आईपीएल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर का नियम बनाया हैं. दरअसल अन्य टी20 लीगों के लिए ये नियम नया होगा. हालाँकि बीसीसीआई ने इस नियम का इस्तेमाल पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट के दौरान किया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने इसे आईपीएल में भी लागू कर दिया हैं.
इस नियम के तहत टीम अपने किसी खिलाड़ी को बीच मैच से ही अन्य खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं. हालाँकि मैच में सिर्फ एक ही इम्पैक्ट प्लेयर लाने की छूट होगी. टीम को प्लेइंग इलेवन के साथ पांच सब्स्टिट्यूट की लिस्ट भी देनी होगी और इन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.