IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 16वें सीजन में कैरबियन बल्लेबाज काइल मेयर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने डेब्यू पारी में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. दरअसल वह आईपीएल डेब्यू में चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि साल 2008 के बाद से किसी भी बल्लेबाज ने डेब्यू में इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी. इसी बीच आज इस लेख में हम आईपीएल डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) ग्रीम स्मिथ- 71 रन vs डेक्कन चार्जर्स (2008)

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली थी. ALSO READ : IPL 2023 : धोनी बन गए क्रिकेट के नए भगवान, अरिजीत ने खचाखच भरे स्टेडियम में छुए धोनी के पैर.. वीडियो वायरल
4) काइल मेयर्स- 73 रन vs दिल्ली कैपिटल्स (2023)

सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने आज दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 38 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही वह सूची में शामिल हो गए हैं.
3) शॉन मार्श- 84* रन vs डेक्कन चार्जर्स (2008)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने साल 2008 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 62 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी.
2) माइकल हसी- 116* रन vs पंजाब किंग्स (2008)

मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर 8 चौके पर 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी.
1) ब्रेंडन मैकुलम- 158* रन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2008)

आईपीएल डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड 16 सालों से ब्रेंडन मैकुलम के नाम हैं. उन्होंने साल 2008 में आईपीएल के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से डेब्यू करते हुए आरसीबी के खिलाफ़ सिर्फ 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी.