IPL 2023 : इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) से हो रहा हैं. हालाँकि मुंबई इंडियंस टीम का पहला मैच में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा. आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी. ऐसे में इस बार टीम जोरदार वापसी को बेताब होगी.
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल टीम में एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो अपनी ही टीम में पर भारी पड़ सकता हैं. ये बेकार दर्जे का खिलाडी मुंबई इंडियंस टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो सकता हैं.
कौन हैं ये खिलाड़ी? (IPL 2023)

ये खिलाड़ी बीतें कुछ सीजन से बेहद खराब प्रदर्शन कर रहा हैं. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया हैं जोकि टीम पर भारी पड़ सकता हैं. दरअसल जिस खिलाडी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि लेग स्पिनर पियूष चावला हैं. ALSO READ: IPL 2023 : नीता अंबानी ने चला ब्रह्मास्त्र, कैमरून ग्रीन की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
मुंबई के पास कई तूफानी बल्लेबाज हैं. इसके आलावा टीम की तेज गेंदबाजी भी बेहद दमदार हैं लेकिन बात अगर टीम के स्पिन विभाव की बात करे तो ये बेहद कमजोर नजर आता हैं. कहने को तो टीम के पास अनुभवी स्पिनर पियूष चावला हैं लेकिन पिछले कुछ सीजन के उनके आंकड़े काफी हैरानी वाले हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए विलेन बन सकते हैं पियूष चावला (IPL 2023)

पियूष चावला आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हो सकते हैं. जिसके प्रमुख वजह ये हैं कि उन्होंने आईपीएल 2021 से बाद आईपीएल नहीं खेला हैं. वह आखिरी बार आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ALSO READ: नीता अम्बानी का मुंबई इंडियन टीम के खिलाडियों के साथ मनाया जश्न ,मुकेश अम्बानी को आया गुस्सा
भारत की पिचों पर आईपीएल खेला जा रहा हैं और टीम के पास कोई भी दमदार स्पिनर नहीं हैं. ये एक ऐसा पॉइंट हैं, जिसके बारे में मुंबई इंडियंस को सोचना होगा. आईपीएल 2023 से चावला को रिटेन करने का फैसला इस बात का संकेत हैं कि टीम मैनेजमेंट को अब भी पियूष पर भरोसा हैं.