Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा था. दरअसल टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत एक भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था और वह लगभग एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.
ऋषभ पन्त अपनी चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं. इन सब के बीच ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल पैर की गंभीर चोट के बावजूद वह दिल्ली कैपिटल्स की हौसलाअफजाई के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नजर आए. ALSO READ: ऋषभ पंत की बहिन इतनी खूबसूरत की अलिया भट्ट को भी खूबसूरती में मात दे दे
DC को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे Rishabh Pant

बता दे दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा हैं. इसी मैच में ऋषभ पंत अपनी टीम का हौसला बढाने के लिए स्टेडियम पहुँच गए. ट्विटर पर ऋषभ पंत का विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में पंत को देखकर उनके फैन्स बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल ऋषभ पंत लम्बे समय से क्रिकेट स्टेडियम से दूर हैं ऐसे में उनके फैन्स उन्हें देखकर ख़ुशी से झूम उठे हालाँकि फैन्स इस बात से निराश दिखाई दिए कि उनका सुपरस्टार आईपीएल 2023 नहीं खेल पा रहा हैं. ALSO READ: बेहद ही कम उम्र में ऋषभ पंथ ने बना ली इतने करोड़ की सम्पति
देखें Rishabh Pant का वीडियो:-
#DCvsGT #IPL2023
Rishabh Pant watching Delhi vs Gujarat match from stadium.pic.twitter.com/N0N0IsPOey— 👌⭐👑 (@superking1815) April 4, 2023
When he enter the Stadium
Audience Chanting :”We want Rishabh Pant.”
😊😭💜💕#RishabhPant #DCvsGT pic.twitter.com/nF0RYOotbE— Mihika Singh (@Stars_ki_Duniya) April 4, 2023
When he enter the Stadium
Audience Chanting :”We want Rishabh Pant.”
😊😭💜💕#RishabhPant #DCvsGT pic.twitter.com/nF0RYOotbE— Mihika Singh (@Stars_ki_Duniya) April 4, 2023
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद दिल्ली ने डेविड वॉर्नर ने 37 और अक्षर पटेल ने 36 रनों की मदद से 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके आलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किए.