IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. यही कारण हैं कि फैन्स और क्रिकेटर्स काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. सीजन की शुरुआत से पहले अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो ये टीम इस बार सबसे संतुलित नजर आ रही हैं. इस बार टीम मैनेजमेंट ने शिखर धवन को कप्तानी सौंपी हैं जबकि कगिसो रबाड़ा, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन जैसी जबदरस्त टी20 इस बार टीम को पहला खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे .
31 मार्च से शुरू होगा IPL 2023

इसके आलावा आईपीएल 2023 में इस बार प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स टीम में एमएस धोनी और एबी डिविलिअर्स जैसा फिनिशर भी खेलता हुआ नजर आएगा. इस खिलाड़ी को टीम ने आईपीएल नीलामी में 9 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके ख़रीदा था. इस खिलाड़ी के आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
जिस खतरनाक बल्लेबाज की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. इस युवा बल्लेबाज में विराट कोहली जैसा धैर्य और एमएस धोनी जैसे पारी को फिनिश करने की क्षमता हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में पंजाब ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रूपए में ख़रीदा था लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को फिर से अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब की टीम को 9 करोड़ रूपए खर्च करने पड़े थे.
शाहरुख खान का आईपीएल करियर

6 फुट और 4 इंच का ये बल्लेबाज नंबर 6 और 7 पर बैटिंग करने आता हैं और आखिरी पांच ओवरों में ही मैच का रुख बदल देता हैं. यही कारण हैं कि टीम मैनेजमेंट इस अनकैप खिलाड़ी पर लगातार भरोसा कर रही हैं. बात अगर इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर की करें तो दाए हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 19 मैचों की 18 पारियों में 19.29 की औसत और 121.62 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा हैं.