IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू हो चूका हैं. लीग का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. हालाँकि इससे पहले पांच सालों के लंबे इंजतार के बाद ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया.
ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने बाँधा समा (IPL 2023)

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के जानें-माने सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस रशिमका मन्दाना और तमन्ना भाटिया ने शानदार परफॉरमेंस देकर ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बना दिया. इन सब के बीच स्टेडियम में एक ऐसा पल भी देखने को मिला, जिसे देखकर सभी का दिल खुश हो गया. ALSO READ: IPL 2023 : हार के बाद गुस्से से लाल हुए CSK कप्तान धोनी, इसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
दरअसल अरिजीत सिंह ने स्टेडियम में कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर सभी उनकी सादगी के दीवाने हो गये. बता दे अरिजीत सिंह एमएस धोनी के बड़े फैन माने जाते हैं ऐसे में जैसे ही धोनी उनके पास आए तो उन्होंने दिग्गज क्रिकेट के प्रति अपना सम्मान दिखाया.
अरिजीत सिंह ने छूए एमएस धोनी के पैर (IPL 2023)

ओपनिंग सेरेमनी होने के बाद शो की होस्ट मंदिरा बेदी ने सबसे पहले अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया को स्टेज पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने गुजरात और चेन्नई के कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी को भी स्टेज पर बुलाया. ALSO READ: IPL 2023 : MI की नैया डुबो देगा ये बेकार खिलाड़ी, रिटेन करके टीम ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
Best Video On Internet Today.!
Arijit Singh Touching MS Dhoni’s Feet..Indian Culture Respect❤️#IPL2023 pic.twitter.com/lgRUKaFUHe
— CHITTARANJAN (@i_CHITTARANJAN1) April 1, 2023
ऐसे में जब धोनी स्टेज पर आए तभी अरिजीत सिंह ने झुककर उनके पैर छुए. अहमदाबाद के मैदान पर इस मोमेंट ने सभी का दिल जीत लिया. इस बेहद स्पेशल मोमेंट की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके आलावा जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत मैदान में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, उस समय पवेलियन में एक कोने में बैठे कप्तान कूल धोनी भी उनके गानों को इंजॉय कर रहे थे और जैसे ही कैमरे में धोनी नजर आए तो पूरा स्टेडियम झूम उठा. हालाँकि अरिजीत का धोनी के पैर छूने वाला मोमेंट फैन्स को सबसे अधिक पसंद आया,