IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया.
5 विकेट से जीती गुजरात टाइटंस (IPL 2023)

मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के 50 गेंदों पर 92 रनों की मदद से 20 ओवरों में 178/7 का स्कोर बनाया. गुजरात की ओर मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट अपने नाम कियें.
जवाब में गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की. ALSO READ : IPL 2023 : MI की नैया डुबो देगा ये बेकार खिलाड़ी, रिटेन करके टीम ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
धोनी ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार (IPL 2023)

सीजन के पहले मुकाबले में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी काफी निराश नजर आए. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा, ‘हम जानते थे कि ओस होगी. हम बल्लेबाज़ी में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे. रुतुराज गायकवाड़ शानदार रहे, वो गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था और उसकी बल्लेबाजी देखना काफी मजेदार था. जिस तरह से वो अपने विकल्प चुनता है, यह देखने में काफी मजा आता है. मेरा मानना हैं कि युवा खिलाड़ियों का आना ज़रूरी है.”

मैच में 3 विकेट लेने वाले राजवर्धन हंगरगेकर की तारीफ करते हुए एमएस धोनी ने कहा, ‘मेरा मानना हैं कि राजवर्धन हंगरगेकर के पास पेस है और समय से साथ वह और भी अच्छा हो जाएगा. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढेगा हमारे गेंदबाज़ बेहतर हो जाएंगे, नो-बॉल एक ऐसी चीज है जिस पर आप काबू पा सकते है, इसलिए आपको उस पर काम करने की ज़रूरत है.” ALSO READ: IPL 2023 में तहलका मचा सकते हैं SRH के ये 5 खिलाड़ी, NO.4 से कांपते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज
अंत में एमएस धोनी ने बाए हाथ के खिलाड़ियों के बारे में भी बात की. कप्तान कूल ने कहा, ‘मुझे लगा कि 2 बांए हाथ के गेंदबाज़ ज़्यादा अच्छे विकल्प थे. इसलिए मैं आज उनके साथ गया. शिवम भी एक अतिरिक्त ऑप्शन था, लेकिन मैं कुल मिलाकर गेंदबाजों के साथ सहज था.”