Hardik Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू हो चूका हैं और शुरूआती 3 मैचों के दौरान ही कई दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल चुके हैं. हालाँकि सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी अब तक आकर्षण का केंद्र रही हैं. हालंकि उनकी ये पारी सीएसके को जीत नहीं दिला पायी लेकिन इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया हैं.
रुतुराज गायकवाड़ की दमदार पारी देखकर विरोधी टीम गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी ने भी उनकी जमकर तारीफ की. बता से इस होनहार बल्लेबाज ने मैच में सिर्फ 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की दमदार पारी खेली थी.
Hardik Pandya ने की रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ

आईपीएल 2023 के पहले मैच में जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रुतुराज की तारीफ में कहा, “रुतुराज गायकवाड़ ने कुछ ऐसे शॉट खेले, जो बेहद शानदार थे. वह अगर ऐसे ही खेलता रहा, तो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करेगा. समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी.” ALSO READ : क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की भाभी की आगे अनुष्का शर्मा भी पानी भरे
हार्दिक ने आगे कहा, हमे पता था कि रुतुराज कितना शानदार खिलाड़ी हैं. जब वह बैटिंग कर रहे थे तब हमे लग रहा था कि चेन्नई 220-230 बना लेगी. हमे उसके सामने गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. दरअसल मुझे तो उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि आज हम उसे आउट नहीं कर पाएंगे.
रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर

दाए हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने अब तक 37 मैचों में 39.36 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रेट से 1299 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 101 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 11 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. ALSO READ: IPL 2023 : हार के बाद गुस्से से लाल हुए CSK कप्तान धोनी, इसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
बात रुतुराज के इंटरनेशनल टी20 करियर की करें तो उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 16.88 की औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं. जिसके एक अर्द्धशतक शामिल हैं.