GT vs KKR Rinku Singh: आईपीएल 2023 के 13वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की धमाकेदार जीत के बाद शाहरुख खान का रिएक्शन वायरल हो रहा हैं. टीम की जीत के बाद उन्होंने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. यहाँ तक कि उन्होंने रिंकू को बेबी कहा और अपनी पठान फिल्म के पोस्टर एडिट करके उस पर रिंकू की फोटो लगाकर शेयर किया. किंग खान ने अपने इस पोस्ट में 83 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा को भी टैग किया.
Rinku Singh ने खेली यादगार पारी
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! pic.twitter.com/XBVq85FD09
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2023
बता दे केकेआर को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रनों की जरुरत थी. इस दौरान रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. रिंकू ने मैच में सिर्फ 21 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली. गुजरात के मुहं से जीत छिनने के बाद केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान काफी खुशी हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “झूमे जो रिंकू. माई बेबी और नितीश राणा और वेंकेटश अय्यर आपने शानदार प्रदर्शन किया. और याद रखे विश्वास ही सब कुछ हैं. कोलकाता और वेंकी सर को बधाई. अपने दिल का ध्यान रखे सर.’ ALSO READ: GT vs KKR: जानिए कौन हैं Yash Dayal? जिनके ओवर में Rinku Singh ने जड़े 6,6,6,6,6
सुहाना खान और आर्यन खान ने भी की Rinku Singh की तारीफ

शाहरुख खान के आलावा उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी रिंकू की पारी देखकर झूम उठे और उन्होंने इन्स्टा स्टोरी ओअर उन्हें बीस्ट बताया. इसके आलावा उनकी बहन सुहाना खान ने भी रिंकू की पारी देखने के बाद अपनी इन्स्टा स्टोरी पर अवास्तविक कहा. ALSO READ: Rinku Singh Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक रिंकू सिंह
बात मैच की करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए विजय शंकर नाबाद 63 रन और साईं सुदरसन ने 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में 204 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में केकेआर की ओर से वेंकेटश अय्यर ने 83 रन और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी.