Yash Dayal: 25 वर्षीय कोलकाता नाईट राइडर्स के खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज आईपीएल में एक ऐसा कारनामा किया हैं जो कई सालों तक फैन्स को याद रहेगा. दरअसल गुजरात के खिलाफ रिंकू ने ऐसा कर दिखाया हैं जो आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं किया हैं. दरअसल इस तूफानी बल्लेबाज ने लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
Yash Dayal के करियर पर रिंकू सिंह ने लगाया ग्रहण

रिंकू सिंह ने जब लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद केकेआर खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हालाँकि स्टेडियम में एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिसकी आँखों में आंसू थे. दरअसल हम बात कर रहे हैं यश दयाल की.
दरअसल यश दयाल ही वही गेंदबाज हैं, जिनकी पांच गेंदों पर 5 छक्के लगातार रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिलाई हैं. यश के कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवरों में आज 69 रन खर्च कर डाले. ALSO READ: Rinku Singh Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक रिंकू सिंह
कौन हैं Yash Dayal?
25 वर्षीय तेज गेंदबाज यश दयाल एक बेहद ही टैलेंटेड गेंदबाज हैं हालाँकि आज शायद उन्हें रिंकू सिंह के पांच छक्के सोने नहीं देंगे.
बता दे तेज गेंदबाज यश दयाल उत्तरप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस युवा गेंदबाज ने अब तक 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.62 की औसत से 58 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 5/48 रहा हैं. ALSO READ: KKR को जीत के लिए 5 गेंद पर चाहिए थे 28 रन.. Rinku Singh ने जड़ दिए 5 छक्के, देखें वीडियो
यश दयाल ने 14 लिस्ट ए मैचों में 23.23 की औसत और 4.49 रन प्रति ओवर की रनगति से 23 विकेट अपने नाम किए हैं. बात अगर उनके आईपीएल करियर की करे तो उन्होंने 12 मैचों में 35.55 की औसत और 10.29 रन प्रति ओवर की रनगति से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर प्रदर्शन 3/40 रन रहा हैं.