Dhoni Injury : आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गतविजेता गुजरात टाइटन्स से हुआ. इस दौरान 4 बार की चैंपियन सीएसके को हार का मुहं देखना पड़ा हैं. इसके आलावा मैच के दौरान कप्तान कूल एमएस धोनी के घुटने में चोट भी लग गई. जिसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा हैं कि वह चोट के कारण अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
एमएस धोनी की चोट को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. जिसके चलते सीएसके टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुद पर चुप्पी तोड़ी हैं और धोनी के चोट पर अपडेट देते हुए बताया हैं कि वह एकदम फिट हैं.
धोनी की चोट पर आया अपडेट (Dhoni Injury)

बता दे एमएस धोनी ने आगामी मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास नहीं किया. जिसे उन्हें चोट से जोड़कर देखा जा रहा हैं. इस पर जब कासी विश्वनाथन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘जहां तक मेरा प्रश्न है तो कप्तान 100 फीसदी खेल रहे हैं. फिलहाल मुझे किसी और घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.’ ALSO READ : IPL 2023 : धोनी बन गए क्रिकेट के नए भगवान, अरिजीत ने खचाखच भरे स्टेडियम में छुए धोनी के पैर.. वीडियो वायरल
विश्वनाथन ने आगे कहा कि अगर धोनी नहीं खेलते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग के लिए कह सकता है, क्योंकि उनके पास यही बेहतर विकल्प है.
बता दे चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदबरम के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में धोनी की अगुवाई वाली टीम जीत के साथ वापसी करने को बेताब होगी.
धोनी जल्द रच सकते हैं इतिहास

3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाने के साथ ही एमएस धोनी आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने का कारनामा अपने नाम कर लेंगे. धोनी ने अब तक 235 मैचों की 207 पारियों में 39.31 की औसत और 135+ की स्ट्राइक रेट से 4992 रन बनाए हैं. जिसमे 24 अर्द्धशतक शामिल हैं. ALSO READ: IPL 2023 : हार के बाद गुस्से से लाल हुए CSK कप्तान धोनी, इसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार