CSK vs GT Live Streaming : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आज (31 मार्च) से आगाज हो रहा हैं. सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दे मैच से पहले आज शाम को ओपनिंग सेरेमनी होगी. दरअसल पिछले पांच सालों में पहली बार ऐसा होगा जब मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी. सीजन की शुरूआती मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है. लेकिन उनके मन कई सवाल हैं. जैसे ही फैन्स जानना चाहते हैं कि मैच कितने बजे से शुरू होंगे? और किस चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा. आज इस लेख में हम इसी तरह के सभी सवालों के जवाब देंगे.
कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच (CSK vs GT Live Streaming)

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खेला जाने वाले पहला मैच टीवी यूजर्स के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा. ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. जबकि मैच 7.30 बजे से शुरू होगा. ALSO READ : IPL 2023 : आईपीएल 2023 के विनर को लेकर संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणी, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
कहाँ देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (CSK vs GT Live Streaming)

आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल यूजर Jio Cinema की एप पर देख सकते हैं. दरअसल आईपीएल मैच देखने के लिए जियो यूजर को किसी भी तरह का कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं हैं. ये एकदम फ्री हैं. इसके आलावा जियो यूजर्स Jio Cinema एप अपने स्मार्ट टीवी में डाउनलोड करने भी मैच टीवी में देख सकते हैं. ALSO READ : IPL 2023 : नीता अंबानी ने चला ब्रह्मास्त्र, कैमरून ग्रीन की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
किस टीम का पलड़ा होगा भारी (CSK vs GT Live Streaming)

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीम के बीच दो मैच खेले गए हैं. जिसमे दोनों ही मैचों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को जीत मिली हैं हालाँकि इस बार एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पुराने रिकॉर्ड को भूलकर जीत हासिल करना चाहेगी.