IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम हमेशा से ही काफी कंसिस्टेंट टीम रही हैं हालाँकि लंबे समय से टीम को आईपीएल ट्रॉफी का इंतज़ार हैं. लेकिन शायद इस बार टीम का इंतज़ार खत्म हो सकता हैं. क्योंकि एक बार SRH की टीम बेहद ही संतुलित दिखाई दे रही हैं. टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख बदलकर रख सकते हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम SRH के 5 सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
उमरान मलिक (IPL 2023)

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक से फैन्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें होगी. पिछले सीजन में मलिक टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे और इस बार भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उमरान ने आईपीएल 2022 में खेले 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे.
राहुल त्रिपाठी (IPL 2023)

राहुल त्रिपाठी एक विस्पोटक बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 3 अर्द्धशतको की मदद से 400+ रन बनाये थे. जिसके बाद उन्हें भारत के लिए भी टी20 डेब्यू का मौका मिला था. त्रिपाठी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पॉवरप्ले में ही मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दते हैं.
एडेन मार्करम (IPL 2023)

सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया हैं. इससे पहले उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका टीम का भी कप्तान बनाया गया था. बता दे मार्करम की कप्तानी में इस बार ईस्टर्न केप टीम ने SA20 खिताब जीता था. जिसके कारण टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें होगी. ALSO READ : IPL New Rules: आज शुरू हो रहा हैं IPL 2023, लीग को दिलचस्प बनाने के लिए BCCI ने बदले 3 नियम
हैरी ब्रूक (IPL 2023)

हैरी ब्रूक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसी बैटिंग करते हैं. पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की सरजमी पर जिस तरह का प्रदर्शन किया था. उसे पाकिस्तानी गेंदबाज कभी नहीं भूल पाएंगे. ब्रूक की तूफानी बैटिंग SRH के लिए वरदान साबित हो सकती हैं.
मयंक अग्रवाल (IPL 2023)

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल आगामी सीजन में SRH के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मयंक टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे ऐसे में उन्हें केन विलियम्सन की तरह पारी को संवारने का काम करना होगा. बता दे मयंक टी20 में बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर हैं. ALSO READ : IPL 2023 : आईपीएल 2023 के विनर को लेकर संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणी, क्रिकेट जगत में आया भूचाल