Weather Update : आपको तो जैसा पता ही है की इस समय अप्रैल का महिना ख़तम होने को है और मई का महिना आने वाला है , लेकिन इस बार हर बार की तरह भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है .उत्तर भारत का मौसम इस बार थोडा सुहावना ही बना हुआ है उसके उलट इस समय पूर्व में भयंकर गर्मी हो रही है .मौसम विभाग ने बताया की इस बार मई का महिना कैसे रहने वाला है , उन्होंने बताया की इस बार उत्तर प्रदेश , दिल्ली और हरियाणा में तापमान बहुत ही कम रहेंगा जबकि हर बार ये तापमान 40 डिग्री के आस पास रहता था .
उत्तर भारत में नहीं होगी ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग में अबकी बार जो अनुमान लगाया है उसमे तो उत्तर भारत में तापमान के बहुत कम रहने के आसार है , हर बार की तरह ज्यादा गर्मी नहीं पड़ने की भविष्वाणी है .लेकिन उन्होंने ये भी बताया की इसके उलट बिहार , झारखण्ड आदि में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ेंगी .ये सब उन्होंने देश में अल नीनो इफ़ेक्ट के चलते बताया .
Read More : Haryana Weather Update : हरियाणा के इन जिलो में जमकर होगी बारिश , घर निकलने से पहले छाता लेकर निकले
मौसम विभाग ने बताया की इस बार पुरे देश में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेंगी , यानी की लोगो को इस बार गर्म राते नहीं गुजारनी पड़ेंगी .लेकिन उन्होंने ये चेतावनी भी दी की इस बार तापमान कुछ राज्यों में अधिक रह सकता है . इन राज्यों में गुजरात और उड़ीसा जैसे राज्य शामिल है .
साथ ही साथ उन्होंने इस बार बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया , उन्होंने बताया की हर साल मई के महीने में 60 परसेंट के करीब बारिश होती है लेकिन इस बार बारिश 91 से 101 परसेंट होने की सम्भावना है .उन्होंने कहा की प्रशांत सागर में वैसे तो तापमान सही बना हुआ है लेकिन अल नीनो जैसे प्रभावों के आने की सम्भावना है .