Haryana Update : हरियाणा वैसे तो हिंदुस्तान के छोटे प्रदेशो में शामिल है लेकिन यहाँ की आबादी भी धीरे धीरे ज्यादा हो रही है , और इस से सबसे बड़ी समस्या जो सामने आ रही है वो है बेरोजगारी की .लेकिन अब हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ऐसे काम कर रही है जिस से लोगो को इस बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है .क्योकि हरियाणा सरकार मोदी सरकार की स्किल इंडिया पर काम कर रहा है और हरियाणा में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का एलान किया है .
हरियाणा के लाखो लोगो को मिलेंगा रोजगार
हरियाणा सरकार की इस पहल से लाखो हरियाणा के युवाओ को रोजगार मिलेंगा , आपको तो पता ही है एम् एस एम् इ (MSME ) के तहत छोटे बिज़नस मेन को सहायता दी जाती है .अब इसमें 14000 MSME को इस योजना के तहत लाया गया है , जिस से करीब लाखो लोगो को रोजगार मिलेंगा .
आपको ये भी बता दे की विदेशी निवेश के लिए हरियाणा को नंबर एक माना जाता है , और प्रति व्यक्ति आय भी हरियाणा के लोगो की दुसरे राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा ही है .अब हरियाणा कौशल विकाश के तहत युवाओ को लाखो नौकरिया देने का एलान किया गया है और ये सब नौकरी प्राइवेट सेक्टर में दी जायेंगी .
इसमें सबसे ज्यादा ध्यान कॉर्पोरेट सेक्टर को अनुभवी लेबर उपलब्ध करवायी जाएँगी , जिस से कंपनी को ज्यादा मुनाफा हो और उनको ट्रेन करने में टाइम और पैसा ख़राब न हो .