पानीपत : हरियाणा पुलिस ने पंचुक्ला में हुक्का बार पर कारवाई करने के बाद हरियाणा के इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया है .परदेश में ऑपरेशन प्रहार चल रहा है जिसमे कई हुक्का बार पर छापे मारे गए , और कई लोग गिरफ्तार भी किये गए .जब टीम ने इन हुक्का बार में छापा मारा तो कई प्रकार के हुक्के और गलत सामग्री मिली जिसको टीम द्वारा जपत कर लिया गया है .
अनिल विज के कहने पर हुई ये कारवाई
आपको ये बता दे की ये सब कारवाई अनिल विज के कहने पर हुई है क्योकि वो प्रदेश को बिलकुल नशा मुक्त करना चाहते है . और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले पुलिस को ये कारवाई करने के आदेश दिए थे .पुलिस अनिल विज के आदेश आने के बाद कई ऍफ़ ई आर दर्ज की थी .
अनिल विज का कहना है की हमारी सरकार परदेश को बिलकुल नशा मुक्त करना चाहती है जिसके तहत आगे भी और करवाई की जाएँगी .उन्होंने कहा की इस हुक्का बार के कल्चर ने हर जिले में अपने पैर पसार रखे है जिसके कारण युवा पीडी खोखली हो रही है .
जो इस तरह का काम कर रहे है उनको अनिल विज ने चेतवानी दी है की आगे भी ऐसे ही कारवाई होती रहेंगी और प्रदेश को नशा मुक्त करने में पूरा जोर लगा दूंगा .