WhatsApp Scam : WhatsApp वर्तमान में दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप हैं. ऑफिस के कम्यूनिकेशन से लेकर फॅमिली के सदस्य या दोस्तों संग गपशप के लिए WhatsApp एक बेहद सहायक एप रही हैं. WhatsApp पर फोटो, वीडियो, कोई जरुरी फाइल या ऑडियो मैसेज भी आसानी से भेजा जा सकता हैं और इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता हैं. इस एप के इतने सारे फायदे होने के साथ-साथ इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो WhatsApp हैकर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. व्हाट्सएप पर हम सबसे अधिक भरोसा करते हैं, ऐसे में इस पर फ्रॉड करना काफी आसान हो गया हैं. आज इस लेख में हम बताएंगे कि व्हाट्सएप पर किस तरह OTP फ्रॉड किया जा रहा हैं.
कैसे होता हैं WhatsApp Scam?

WhatsApp Scam में सबसे पहले स्कैमर पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं. जिसमें ये कहा जाता हैं कि आपका दोस्त किसी मुसीबत में फंस गया हैं. कई केस में तो ऐसा देखने को मिला हैं कि हैकर्स दोस्तों के नंबर से ही मैसेज भेजते हैं. यहाँ तक कि फ्रॉड करने वाले दोस्त की फोटो को डीपी में लगाकर आपको गुमराह करने के नाम करते हैं. ALSO READ: अब आपके चेहरे को देख कर खुलेंगी Whatsapp चेट ,अब बिना किसी फ़िक्र के दे किसीको भी फोन
इसके बाद बातचीत का दौर शुरू होता हैं और हैकर्स बातों-बातों में मैसेज भेजकर OTP मांगेगा. दरअसल हैकर द्वारा ये कहा जाता हैं कि गलती से आपके नंबर एक एक मैसेज भेज दिया है और उसे तुरंत फॉरवर्ड कर दें, लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि हैकर्स इस OTP की बदौलत आपना अकाउंट हैक कर लेते हैं.

जैसे ही यूजर OTP शेयर करते हैं वैसे ही हैकर के पास आपके नंबर का व्हाट्सएप चलने लगता हैं. दरअसल व्हाट्सएप को किसी भी नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है. ALSO READ: अपने एक ही व्हाट्सएप को चलाएं चार अलग-अलग डिवाइस में, जानिए ये तरीका
व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद हैकर आपके व्हाट्सएप नंबर से आपके परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसों की डिमांड करता हैं. अगर आप भी इस तरह की धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो आप किसी को भी कोई OTP न दे. इसके आलावा व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दें. दरअसल ऐसा करने के बाद ओटीटी के साथ-साथ एक कोड की जरूरत होगी जो कि सिर्फ आपके पास ही होगा.