टाटा ने हालही में अपनी बिक्री हुई सभी गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिनमे टाटा नेक्सोन सबसे अधिक बिक्री होने वाली गाड़ियों में से एक रही है। वहीं, टाटा पंच कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिक्री वाली गाड़ी है। टाटा ने इस बार कई गाड़ियों की जबरदस्त सेल की है। जहा टाटा नेक्सन एसयूवी को लोगो ने खूब पसंद किया। जून में इसने अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया। वितीय मंथ तीन सौ के आस पास टाटा नेक्सन की सेल हुई। वही इस गाड़ी के अलावा टाटा पंच, प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज और मिनी हैचबैक टियागो की भी काफी अच्छी सेल हुई है।
लोग आज कल पहले से ज्यादा कार खरीद रहे है
लेकिन इन सभी में सबसे अधिक ग्राहकों का रुझान टाटा नेक्सन के तरफ देखने को मिला। हालांकि, टाटा की एक कार ऐसी भी जो अधिक बिकने वाली गाड़ियों की सूची में नहीं है। परंतु ग्राहकों की मांग इस गाड़ी को लेकर भी है। जहा कई लोगो की दिलचस्पी इस गाड़ी की तरफ भी देखने को मिली है। जिसका नाम है टाटा टिगोर। जी हां , टाटा टिगोर की तरफ भी लोगो का रुझान देखने को मिला। टाटा की इस गाड़ी की वार्षिक 358 प्रतिशत तथा महीने में 24 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

टाटा टिगोर को पेट्रोल, सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल में भी खरीद सकते हैं। टाटा टिगोर के बिक्री के बारे में बात करे तो, वित्तीय एक वर्ष में इसकी मांग में 358.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मतलब पिछले वर्ष जून 2021 में टाटा टिगोर की दस सौ पचहत्तर से अधिक यूनिट सेल हुई थी। जो पिछले मंथ 4931 यूनिट पर चली गई थी। वही अप्रैल महीने साल 2022 में इसकी तीन हजार से अधिक बिक्री हुई थी।
सबसे ज्यादा टाटा की टिगोर गाडी खरीदी जा रही है
वही जून महीने जो जून में 956 यूनिट बढ़ गई। इन सभी चीज़ों में सबसे अहम बात यह है कि। टाटा के सभी मॉडल टिगोर की महीने में और साल में काफी अच्छी बिक्री हुई है। जहा लोगो का रुझान इस गाड़ी की तरफ भी देखने को मिला है। टाटा टाइगर के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की थ्री सिलेंडर इंजन उपलब्ध है। जिसमे छियासी पीएस की पावर तथा एक सौ तेरह एनएम का टॉर्क उत्पन करती है। इसका माइलेज 19.27 किमी प्रति लीटर है।
वही इस टाटा टिगोर की सीएनजी के बारे ने बताए तो। इसका माइलेज 26.49 किमी प्रति किलोग्राम है। टाटा टाइगर में पांच इंच का कनेक्टर टचस्क्रीनभी मौजूद है। रियर पार्क असिस्ट के संग कैमरा , इस गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट नियंत्रण एसी तथा आठ स्पीकर्स वाली साउंड सिस्टम भी उपलब्ध है।इस कार में सेफ्टी परपज से डुअल एयरबैग्स तथा एबीएस के संग ईबीडी व रियर कैमरा के जैसे कई शानदार इस कार में उपलब्ध है।