Tata sumo new look : दोस्तों आज के समय में हर कोई आदमी एक बहुत बढ़िया कार लेना चाहता है, लेकिन वह एक ऐसी कार चाहता है जो मजबूत भी हो और सुंदर भी दिखे. आपको याद होगा कि कुछ समय पहले टाटा ने एक गाड़ी लॉन्च की थी, जिसका नाम था टाटा सुमो था . इस गाड़ी में शुरुआती दौर में काफी बिक्री हासिल की थी, लेकिन उसके बाद कमियों के कारण यह गाड़ी मार्केट में से लग तो खत्म ही हो गई थी. लेकिन अब टाटा सुमो नए डिज़ाइन के साथ बाजार में आ रही है, टाटा सूमो लांच कर रही है नए मॉडल में वह मर्सिडीज जी वैगन जैसी लग रही .है और अगर टाटा ने यह गाड़ी लांच कर दी तो बहुत गाड़ियों की मार्केट खराब कर देंगी .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
टाटा सुमो रीलॉन्च
बचपन में यह गाड़ी बहुत से लोगों ने देखी होगी और उस गाड़ी का नाम है टाटा सुमो, उसे देखते ही हम सब बड़े हुए हैं. इस गाड़ी की लॉन्च की बात करी जाए तो यह सन 1994 में लॉन्च हुई थी और यह 2019 तक बिक्री की गई लेकिन इसके बाद इस गाड़ी को बंद कर दिया गया.

लेकिन कंपनी ने अब दोबारा इस गाड़ी को लांच करने का सोचा है, और इस गाड़ी का जो नया डिजाइन आया है उसे देखकर हर कोई इस गाड़ी पर अपना दिल फेंक देगा. क्योंकि यह गाड़ी ऐसी लग रही है जैसे मर्सिडीज जी वैगन हो.
नया Tata Sumo में मिलेंगा बहुत फीचर
टाटा सूमो ने डिजाईन में तो चेंज किया ही है साथ ही साथ इसके व्हील भी बदल दिए है ,और नयी टाटा सूमो को देख कर मर्सिडीज जी वेगन जैसी लग रही है .टाटा सूमो के नए लुक को देखकर सब कह रहे है की जब ये गाडी सड़क पर आएँगी तो ऐसी शानदार लगेगी की सब देखते रह जायेंगे .
