Tata blackbird suv : टाटा ब्लैकबर्ड अब आ रही है हुंडई क्रेटा, थार जैसी कई गाड़ियों की बोलती बंद करने। यदि आप भी टाटा मोटर्स की एसयूवी के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमे बताया जा रहा है कि, टाटा घरेलू बाजार मे नई एसयूवी को लांच कर सकता है। यह एसयूवी वर्तमान में बिकने वाली टाटा नेक्सन पर बेस्ड होगी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह टाटा नेक्सन से बड़ी भी होगी। भारतीय बाजारों में मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में कड़ा मुकाबला रहता है क्योंकि इसमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी कई कारें बाजार में मौजूद है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
टाटा ने अपनी नयी suv गाडी उतार दी मार्किट में
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टाटा की तरफ से सी-सेगमेंट में एक नई एसयूवी मार्केट में लॉन्च हो सकती है। जिसका नाम ब्लैकबर्ड यानी काली चिड़िया के नाम से बताया जा रहा है। जिसे मार्केट में उतरने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही टाटा कर्व्व मॉडल भी मार्केट में आने के लिए रेड्डी हो चुकी है। तो आईए जानते है इसके फिचर्स के बारे में। टाटा ने क्रेटा के प्रति ग्राहकों को रुझान देखते हुए ब्लैक बर्ड एसयूवी की प्लानिंग की।
Tata Blackbird SUV was spied testing for the first time.
Blackbird will be crossover SUV which will be smaller than the #TataHarrier to take on the #HyundaiCreta and the newly launched #KiaSeltos .
Stay tuned for more updates on the #TataBlackbird. #Tatamotors pic.twitter.com/sXxuoJzfz3
— MYNEWCAR (@mynewcarindia) August 26, 2019
इसने शानदार तकनीकी और बेस्ट इन क्लास मॉडल बनाने के उद्देश्य से टाटा कंपनी ने चाइना की एक लीडिंग कार कंपनी चेरी के संग टेक्नोलोजी ट्रांसफर करारा किया था। बात करे टाटा कर्व्व की तो, नेक्सॉन की चेसिस को बेस मानते हुए एक्स1 प्लेटफार्म के आधार पर कर्व्व को डेवलप करने की योजना की गई है। इसके एक्स 1 प्लेटफॉर्म को आज के मॉडर्न पैटर्न पर विस्तृत करते हुए कूपा पैटर्न में कर्व्व की डिजाइन तय की गई है।
SUV का बाप Tata Sumo 9 सीटर वेरिएंट में आ रहा है तबाही मचाने, लक्ज़री लुक और फीचर्स Bolero से बेहतर
बात करे फिचर्स की तो, टाटा कर्व्व में वर्तमान समय के कारो की सभी फिचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे रूफ रेल, बड़ा इंफोटेनमेंट डिजिटल टच डिस्प्ले, इसके साथ ही पॉवर विंडो, पावर स्टेरिंग के साथ ही इस कार में सादर सीट व अन्य फैसिलिटी भी उपल्ब्ध है। इतना ही नहीं यह गाड़ी हर मौसम में यात्रियों को कम फील कराएगा। इस कार में टर्बो इंजन के साथ नॉर्मल पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलेगा।
Tata CURVV, isn’t she beautiful 😍#TatacurvvEV pic.twitter.com/N1zV32x2id
— StaunchBhartiya🇮🇳🚩 (@CHDGUY2) April 22, 2022
इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन और डीजल में 1.5 लीटर टर्बो इंजन जो करीब 140 और 160 बीएचपी की पॉवर देगा। वही इस गाड़ी की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि, टाटा ने कर्व को साल 2022 की शुरुआत में शोकेस भी किया था और अब ऑटो एक्सपो 2023 में फिर से शोकेश किया है। टाटा कर्व को कूपे स्टाइल वाला डिजाइन है। इसमें टेपरिंग रूफलाइन होगी, जिस कारण रियर सीट हेडरूम कम हो सकता है। यह काफी फीचर लोडेड होगी।