Suzuki vitara 2022 : दोस्तों इस समय मार्किट में एक से बढकर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही है और लोग इनको खरीद भी रहे है. इस समय अगर आप सडको पर नजर डालेंगे तो उसमे आपको सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां ही दिखाई देगी. इन्हें दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि ये चलाने और बैठने के लिए सबसे सेफ गाडी मानी जाती है. कम्पनी भी लगातार लोगो की सोच और डिमांड के मुताबिक़ SUV के लगातार नये नये मॉडल लेकर आ रही है. इसी बीच मारुति सुजुकी ने नई SUV सुजुकी विटारा को बाज़ार में लाने की तैयारी शुरू कर दी है जोकि हुंदई मोटर्स, किआ मोटर्स और टाटा व् महिंद्रा जैसी कम्पनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
दिखी कार की पहली झलक
हम जिस मारुति सुजुकी की बात कर रहे है उसे अभी हरियाणा के मनेसर स्थित मारुति के एक प्लांट पर देखा गया है. इस कार को लोगो की डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी और टोयोटा डिवेलप करने वाले है. ये कार अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ साथ फॉक्सवैगन टाईगुन जैसी SUV को भी टक्कर देने वाली है.
Also Read : Maruti suzuki Alto : मारुती सुजुकी की आल्टो के नए लुक को देख कर आप बड़ी बड़ी गाड़िया लेना छोड़ देंगे

इससे पहले मारुति सुजुकी मिड साइज SUV का टेस्ट सफल नही रहा जिसके बाद कम्पनी ने ऐसी कार बनाने की सोची जो दूसरी गाडियों को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती हो. वहीँ अब जो गाडी लॉन्च होने वाली है उसमे आपको थोड़े बहुत फीचर आपको विटारा ब्रेजा और टोयोटा के दिखाई देने वाले है.
भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति ब्रेजा
हालांकि ये SUV इन गाडियों से साइज में बड़ी होगी और इसमें आपको 1.5 लीटर K सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. अपकमिंग सजुकी विटारा ,में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है जिसमे आपकी सेफ्टी का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जायेगा.
Also Read : कंपनी ने बना दी ऐसी Wagon R की देखते ही लेने को मन करेंगा ,संभल के देखिये गाडी की फोटो
वहीँ अगर बात करे SUV की इस नई गाडी की कीमत का तो ये आपको 10 लाख रूपये से शुरू होकर मिलने वाली है. इस कार के बाद भारत में मारुति ब्रेजा भी लॉन्च होने वाली है जिसको लेकर लोगो का क्रेज इस समय सबसे ज्यादा है. जल्द ही ये दोनों कारे पुरानी सभी कारो को पीछे छोड़ देगी. लोगो को इनका बेसब्री से इंतज़ार है.