Suzuki vitara 2022 new look : दोस्तों इस समय मार्किट में सबसे बढिया गाडी बनाने की होड़ मची हुई है. हर कम्पनी अपनी तरफ से बढिया से बढिया गाडी लॉन्च करना चाहती है. फिलहाल इस लिस्ट में हर कम्पनी खुद को आगे बढाने में लगी हुई है. बीते कुछ महीनों से मार्किट में सबसे ज्यादा SUV खरीदी गयी है. दुनिया की सबसे टॉप की कम्पनियां चाहे वो हुंडई मोटर्स हो, किआ मोटर्स हो, टाटा मोटर्स हो या फिर महिंद्रा ही क्यों न हो गाडी लॉन्च करने के मामले में सभी एक दुसरे को टक्कर देने लगी है. अब इनके बीच मारुति सुजुकी ने भी अपनी SUV लॉन्च कर ली है. उनकी SUV विटारा अब हर किसी की बोलती बंद करने को तैयार हो चुकी है. फिलहाल इस नई SUV को हरियाणा के मनेसर के मारुति प्लांट में देखा गया है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
क्रेटा की करेगी बोलती बंद
खबरों की माने तो इस SUV को मारुति सुजुकी के साथ टोयोटा मोटर्स डिवेलप करने वाले है. इस कार को भारतीय सडको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ये कार अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ फॉक्सवैगन टाईगुन SUV को भी कड़ी टक्कर देने वाली है.
Also Read : Creata से आगे निकली नई SUV सुजुकी Vitara, फीचर्स ऐसे कि आप यकीन नही कर पाएंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते समय पहले मारुति सजुकी मिड साइज SUV का टेस्ट लिया गया जिसमे कम्पनी को उतना अच्छा रिजल्ट नही मिला जितनी कार से उम्मीद थी. जिसके बाद कम्पनी ने दूसरी कार बनाने की सोची जोकि दूसरी बड़ी कारो को जमकर टक्कर दे सके और उसके आगे सभी गाड़ियाँ फ़ैल हो जाए.
कौन कौन से फीचर्स मिलेंगे देखने को ?
मार्किट में जो नही SUV आने वाली है उसमे आपको विटारा ब्रेजा, S क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की छाप देखने को मिलने वाली है. हालांकि ये कार विटारा ब्रेजा से साइज में कहीं ज्यादा बड़ी रहने वाली है. वहीँ ये सभी कारो से लुक्स के मामले में कहीं ज्यादा आकर्षक रहने वाली है. इसमें एडवांस सेफ्टी के सारे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.
Also Read : Maruti suzuki Alto : मारुती सुजुकी की आल्टो के नए लुक को देख कर आप बड़ी बड़ी गाड़िया लेना छोड़ देंगे
SUV के इस नये डिजाइन में 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन रहेगा. अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये आपको 10 लाख रूपये में मिलने वाली है. इस SUV के बाद मारुति ब्रेजा भी नेक्स्ट जेनरेशन के साथ लॉन्च होने वाली है जिसकी खबरे भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.